मुंगेर रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग का शुक्रवार से पोलो मैदान में आगाज हुआ. लीग का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी मुंगेर सदर शैलेंद्र कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. उपस्थित लोगों ने स्व. सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी. राष्ट्रगान गान के बाद इटहरी बनाम शीतलपुर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. जो गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ. खेल प्रारंभ होते हुए इटहरी और शीतलपुर टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिसके कारण पहले हाफ में कोई भी टीम गोल करने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाये. दूसरे हाफ में भारी बारिश के बावजूद भी इटहरी एवं शीतलपुर के बीच जोरदार संघर्ष हुआ. खिलाड़ी ने जोर आजमाइश किया, लेकिन कोई गोल नहीं हुआ. नतीजा गोल रहित रहा. खेल के दौरान चार खिलाड़ी को पीला कार्ड दिखाया गया. शीतलपुर के तीन खिलाड़ी अभय राज, आनंद राज व मो. अरबाज एवं ईटहरी के शिवम कुमार शामिल है. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इटहरी के गोल कीपर गौरव भारद्वाज को दिया गया. निर्णायक मंडली में मनीष कुमार,संतोष कुमार, सुधांशु कुमार एवं राहुल कुमार शामिल थे. उद्घोषक की भूमिका आमिर ने निभाया. मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भावेश कुमार ने बताया कि शनिवार को पोलो मैदान में मुंगेर टाउन क्लब बनाम यंग स्टार मुबारक के बीच खेला जायेगा. जबकि हवाई अड्डा मैदान सफियाबाद में किसान क्लब बरदह बनाम बोचाही बीच मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है