किशनगंज.किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने बिहार विधानसभा में हलीम चौक स्थित पावर ग्रिड से पोठिया और फाला पावर सब स्टेशन तक की 33 केवी लाइन में प्रयुक्त सामग्री इंसुलेटर, वायर आदि की गुणवत्ता की तकनीकी जांच कराने की मांग की है. विधायक श्री हुसैन ने तकनीकी जांच करवाकर कराकर विद्युत् आपूर्ति नियमित कराने की मांग भी की गई है. विधायक ने यह भी मुद्दा उठाया कि पोठिया विधानसभा क्षेत्र में हल्की वर्षा व हवा होने पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है.
दुकानदारों ने घासपट्टी मस्जिद गली में पेशाब घर न बनाने की मांग
किशनगंज.किशनगंज शहर के घासपट्टी मस्जिद के गली के निकट पेशाब घर न बनने के संबंध में स्थानीय लोगों ने नप अध्यक्ष को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में कहा है कि घासपट्टी मस्जिद गली में दुकान के सामने पेशाब घर कई वर्षों से था जो पिछले चार पांच सालो से बंद पड़ा हुआ है. हम सभी दुकानदार अपने परिवार का भरण- पोषण कर रहे है. पेशाब घर के सामने कॉस्मेटिक्स, कपड़े एवं लेडिज सामग्री की दुकानें है और हम सबों की कस्टमर ज्यादातर महिलाएं ही होती है. उस जगह पेशाब घर रहने से वहां के दुकानदारों और राहगीरों को आने -जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. ज्ञापन में कहा गया है कि नगर परिषद की जमीन पर शौचालय एवं पेशाब घर ना बनाया जाए क्योंकि पेशाब घर बनने से हम सभी दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे जिसे ध्यान में रखते हुए उस जगह पर नगर परिषद के द्वारा कुछ भी बनवाया जाए हम दुकानदार को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं होगी सिर्फ पेशाब घर छोड़कर. ज्ञापन देने वालों में मो फैजान, शाह अहमद, आसिफ, रवि सहित अन्य दुकानदार शामिल है.
सांसद ने उठाया रमजान का मुद्दा
किशनगंज.किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने लोकसभा सत्र के दौरान किशनगंज नगर परिषद के बीचों बीच बहने वाली रमज़ान नदी का मुद्दा उठाया. उन्होंने शहर की लाईफलाईन रमजान नदी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए मैटर अंडर 377 के तहत मुद्दा को उठाया.जल जमाव से आमजन परेशान
किशनगंज.शहर के तेघरिया रोड में जलजमाव को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों ने सड़क को उंजा करने की मांग की है. दरअसल जल निकासी के लिए बनाई गयी नाली सड़क से काफी उची है. ऐसे में थोड़ी सी बरसात में ही जलजमाव हो जाता हैं. स्थानीय लोगों को कहना हैं कि नाला निर्माण किया गया लेकिन सड़क ऊंची नहीं की गयी. उन्होंने नगर परिषद से समस्या के स्थायी समाधान की मांग की हैं.तीन दिवसीय महोत्सव का समापन
किशनगंज.शहर के तेघरिया स्थित साई मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया. इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. दूसरे दिन इस दौरान विशेष पूजा अर्चना की गयी और महाप्रसाद का वितरण भी किया गया. पूजनोत्सव को लेकर प्रतिदिन भक्तों की भारी भीड़ जुट रही हैं. जिले के दूरदराज के इलाकों से लोग सुबह सवेरे से ही पूजा के लिए मंदिर प्रांगण में पहुंचने लगे थे. भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. पूजनोत्सव को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था. शाम को विशेष आरती भी आयोजित की जाती है.बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान
किशनगंज.शहर में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान है. शुक्रवार को भी बिजली कटौती से शहरवासी परेशान रहे. दिन के अलावे रात में भी बिजली कट जा रही है. वहीं कई इलाकों में कम वोल्टेज की समस्या से भी लोगों को दो चार होना पड रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है