16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद की बैठक में कई मुद्दे उठे

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक जिप अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई. सबसे पहले पूर्व की बैठक में जिले गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा हुई.

लातेहार. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक जिप अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई. सबसे पहले पूर्व की बैठक में जिले गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा हुई. जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी की पदस्थापना करने का मामला रखा. इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय के उच्च विद्यालय भूमि का सीमांकन करने की बात कही. उन्होंने जिले में संचालित सभी विकास योजनाओं में फर्जी वेंडर की जांच कर कार्रवाई करने के मामले को प्रमुखता से उठाया. वहीं बरवाडीह जिप सदस्य संतोषी शेखर ने जिले में कई साल से जमे जनसेवक का तबादला तथा प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में अनियमितता का मामला उठाया है. उन्होंने जन नल योजना को पूरी तरह फेल बताते हुए इसकी जांच कराने की मांग रखी. बालूमाथ जिप सदस्य प्रियंका कुमारी ने बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बाहर से दवा लेने की जरूरत पड़ती है. स्वास्थ्य केंद्र को चतुर्थवर्गीय और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के सहारे चलाया जा रहा है, जो गंभीर विषय है. उन्होंने आरा, चमतु और तेतरियाखाड़ कोलियरी द्वारा आम लोगों की सेवा और सुविधा के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. हेरहंज जिप सदस्य चंचला देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हेरहंज प्रखंड के खपिया गांव से सेंरनदाग तक बनने वाली सड़क पहली बारिश में ही खराब हो गयी है, जिसकी जांच होनी चाहिए. गारू जिप सदस्य जीरा देवी ने प्रखंड में जर्जर बिजली के तार को बदलने के साथ-साथ प्रखंड में मनरेगा वेंडर की जांच की मांग रखी. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में पंचायत कर्मियों के नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, जिप सदस्य विनोद उरांव, कन्हाई सिंह, बलवंत सिंह, स्टेला नगेसिया, जिला सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें