13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार आरोपितों के घर ढोल-बाजा लेकर पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार

मुफस्सिल थाने की पुलिस दहेज हत्या व सुरहरी में हुए जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपितों के घर शुक्रवार की दोपहर ढोल-बाजे के साथ पहुंची.

मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस दहेज हत्या व सुरहरी में हुए जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपितों के घर शुक्रवार की दोपहर ढोल-बाजे के साथ पहुंची. इस दौरान ढोल बजने की आवाज सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर के नेतृत्व में न्यायालय के आदेश पर निर्गत इश्तेहार चिपकाया गया. अपर थानाध्यक्ष ने आरोपित के परिवार वालों को चेतावनी दी कि अगर आरोपित एक सप्ताह के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी नहीं देता है, तो कुर्की-जब्ती की जायेगी. इधर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि विष्णु विहार मुहल्ले में दहेज के लेकर नवविवाहिता की हत्या मामले में फरार राजीव शर्मा के घर इश्तेहार चिपकाया गया. इसके साथ ही सुरहरी में जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई गोलीबारी में एक जख्मी हो गया था. इसमें भुसुंडा, सलेमपुर, बहोराबीघा, मूरकता मंझोली के रहने वाले आरोपित निरंजन यादव, रितेश कुमार,नीतीश कुमार, विष्णु पांडेय, श्याम यादव व इख्तेयार उर्फ राजा के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. इस मौके पर एसआइ नारायण यादव, रंजीत कुमार, रवि राज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें