15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने डॉक्टर पुत्र को मारी गोली, रेफर

कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार स्थित स्टेशन रोड के समीप शुक्रवार की अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने डॉक्टर के पुत्र को गोली मार कर जख्मी कर दिया

पुसौली. कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार स्थित स्टेशन रोड के समीप शुक्रवार की अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने डॉक्टर के पुत्र को गोली मार कर जख्मी कर दिया, जिन्हें गंभीर स्थिति में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर किया गया. घायल व्यक्ति पुसौली बाजार निवासी स्वर्गीय डॉ रवि प्रकाश सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की अहले सुबह अजय कुमार अपने घर के समीप एनएच टू के किनारे शौच के लिए निकले थे. जहां पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने एनएच टू के किनारे शौच के दौरान गोली मार कर घायल कर दिया, जिसके बाद आसानी से वहां से भाग गये. इधर, गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अजय अपने घर पहुंचे और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए निजी वाहन से मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जो खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. इधर, सूचना पर कुदरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की, जिसके बाद घायल का बयान लेने के लिए वाराणसी पहुंची. उनके फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है. #ताबड़तोड़ तीन मारने के बाद मोहनिया की तरफ भागे कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार के स्टेशन रोड के समीप शुक्रवार की अहले सुबह डॉक्टर पुत्र को गोली मारने के लिए पूर्व से घात लगाये थे, जहां एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. वहां अपराधी डॉक्टर पुत्र को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार कर मोहनिया की तरफ भाग गये, जिसमें एक गोली हाथ में, दूसरी गोली पेट में और तीसरी पीठ में लगी है. ऐसे में समय रहते परिजन द्वारा इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जाया गया, जहां समय रहते इलाज शुरू हो गया और खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. # गोली मारने के बाद खड़ा होकर चलते देख फिर से किया था पीछा पुसौली बाजार के स्टेशन मोड़ के समीप सासाराम की ओर से जाने वाली सर्विस सड़क पर शौच के दौरान अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ तीन गोली मारने के बाद सभी बाइक से मोहनिया की तरफ भागने लगे. इधर, डॉक्टर पुत्र गोली लगने के बाद जख्मी अवस्था में खड़ा होकर बगल में ही स्थित अपने निजी मकान पर जाने लगे, जिसे देख अपराधी पीछा करते हुए पेट्रोल पंप के पास ओवरब्रिज से होकर पुनः बाजार की तरफ जाने लगे, लेकिन तब तक अपने घर में डॉक्टर पुत्र पहुंच चुके थे, जिससे दोबारा हमला नहीं कर सके और वहा से भाग गये. मालूम हो कि पुसौली बाजार के पश्चिम डॉक्टर पुत्र का अपना निजी मकान है, जहां पिता द्वारा पहले से ही क्लीनिक खोला गया है. लेकिन, उनके निधन के बाद अब उनके मंझले पुत्र क्लीनिक चलाते हैं. # पुरानी रंजिश में मारी गयी गोली, एक अपराधी की हुई पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार के स्टेशन रोड के समीप अपराधियों द्वारा शुक्रवार की अहले सुबह डॉक्टर पुत्र को गोली मारने के मामले में पुलिस द्वारा जांच के दौरान पुरानी रंजिश होने की बात सामने आयी है. हालांकि, गोली मारने के दौरान घायल डॉक्टर पुत्र द्वारा एक अपराधी की पहचान कर ली गयी है, जो चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जाता है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुसौली बाजार के स्टेशन रोड के समीप एक व्यक्ति को शौच के दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारी गयी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया है. वह फिलहाल खतरे से बाहर बताये जाते हैं. घायल के बयान के लिए पुलिस अधिकारी को वाराणसी भेजा गया है, उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बताया पुरानी रंजिश में डॉक्टर पुत्र को गोली मारने की बात सामने आयी है. घायल डॉक्टर पुत्र द्वारा एक अपराधी की पहचान कर ली गयी है, बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें