हॉस्पिटल मैनेजमेंट सोसाइटी की बैठक में लिये गये कई निर्णय
जमशेदपुर :
खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें सरकार की ओर से सदर अस्पताल के लिए मिले 75 लाख रुपये को कहां व कैसे खर्च करना है, इस पर चर्चा की गयी. सदर अस्पताल का रंग सफेद करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना के अंतर्गत अस्पताल के सफल संचालन को लेकर छोटे उपकरणों का क्रय किया जाना है.इन सामानों की होगी खरीदारी
बैठक में सोसाइटी के सदस्यों ने छह प्रस्ताव पारित किये. जिसमें अस्पताल में चिकित्सक विश्राम गृह का सौंदर्यीकरण, रंग- रोगन, फर्नीचर एवं अन्य छोटी-छोटी आवश्यक सामग्री की खरीद का निर्णय लिया गया. मरीजों के लिए स्वच्छ पानी के लिए वाटर कुलर एवं आरओ लगाने, मरीजों की सुविधा बढ़ाने, अस्पताल में आई ओटी के लिए सर्जरी से संबंधित उपकरणों की खरीदारी करने, कुर्सी की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अस्पताल में लगे बेड के साइड लॉकर, कार्यालय कार्य के लिए अलमारी, अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग के लिए सीबीसी मशीन की खरीदारी का भी निर्णय लिया गया. मौके पर सदस्यों ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इसमें मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.बैठक में उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है