14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला में फैला मलेरिया, पहुंची जांच टीम, 11 सैंपल में तीन में हुई मलेरिया की पुष्टि

घाटशिला के चेकांब गांव में मलेरिया फैलने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची.

अब पूरे गांव के लोगों की होगी मलेरिया जांच

जमशेदपुर :

घाटशिला के चेकांब गांव में मलेरिया फैलने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची. टीम में शामिल जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर असद, मलेरिया इंस्पेक्टर श्रवण कुमार व सुशील तिवारी गांव पहुंचे तो पता चला कि कुछ दिन पूर्व एक ही घर के तीन लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई थी. उन सभी का इलाज किया गया. इसके साथ ही गांव में कई और लोग थे, जो कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे. उसमें से टीम ने 11 लोगों का नमूना लिया. इसमें तीन लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई. इन तीनों का इलाज चल रहा है. जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर असद ने बताया कि कई प्रखंडों में बिना लक्षण के भी मलेरिया रोगी मिल रहे हैं. इसे देखते हुए पूरे गांव के लोगों की जांच करने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें