16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डा दिलीप जायसवाल को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाई

बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को बनाए जाने के बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए है.

किशनगंज.बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को बनाए जाने के बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए है. सीमांचल से पहली बार किसी नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद भाजपाइयों की खुशी का ठिकाना नहीं है. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप की अगुआई में भाजपा नेताओं ने शहर के केलटैक्स चौक, धर्मगंज चौक सहित अन्य स्थानों पर जमकर आतिश बाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता डॉ दिलीप कुमार जायसवाल जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद का नारा लगाते दिखे. भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से सीमांचल क्षेत्र में संगठन को काफी मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में भी बल मिलेगा. भाजपा नेताओं ने कहा कि पुनः 2025 में एनडीए की सरकार मजबूती के साथ बिहार में बनेगी.इधर बहादुरगंज प्रखंड में भी भाजपा नेताओं ने नगर अध्यक्ष नवीन कुमार झा की अध्यक्षता में बहादुरगंज के सेंट्रल बैंक चौक में कार्यकर्ताओं के बीच एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई बांटी और जश्न मनाया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, मनीष सिन्हा, अंकित कौशिक, अरविंद मंडल, साहिल कुमार, कमलेश शर्मा, संजय पासवान , लखनलाल पंडित, कृष्णा दुबे, जिला उपाध्यक्ष कौशल कुमार झा ,युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता किशलय सिन्हा , मंडल अध्यक्ष पुष्प लाल सिंह, रवि कुमार, शीतुल सिन्हा , शकील अख्तर राही, राजीव कुमार, देव मोहन सिंह, उत्तम कुमार हरिमोहन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें