लखीसराय. विगत 24 जुलाई बुधवार को नेफ्रो प्लस कंपनी के जनरल मैनेजर निशांत सिंह द्वारा सदर अस्पताल में पीपी मोड में संचालित डायलिसिस सेंटर का सूक्ष्म रूप से निरीक्षण किया गया था. सदर अस्पताल में कार्यरत डायलिसिस सेंटर का संचालन नेफ्रो कंपनी द्वारा ही किया जा रहा है. घातक बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए सहायक बन रही डायलिसिस केंद्र के दुर्दशा को लेकर प्रबंधक ने नाराजगी प्रकट करते हुए 10 दिन के अंदर इसके कायाकल्प कराये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने डायलिसिस सेंटर की दयनीय स्थिति पर कहा कि कंपनी द्वारा संचालित सभी डायलिसिस सेंटर में से इसकी स्थिति काफी दयनीय है. इनके साथ बिहार प्रदेश स्तरीय क्लस्टर के पदाधिकारी मनु मृणाल एवं भास्कर भी केंद्र के मुआयना के वक्त मौजूद थे. स्थानीय सदर अस्पताल स्थित डायलिसिस सेंटर के प्रबंधक सौरभ कुमार की माने तो जनरल मैनेजर निशांत सिंह डायलिसिस केंद्र के संचालन कंपनी नेफ्रोप्लस के बिहार, नेपाल, यूपी के हेड हैं. संयोग से कंपनी के जनरल मैनेजर का आगमन मुंगेर के कमिश्नर के दौरे के ठीक दूसरे दिन हुआ. जबकि इनका यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तय था. ठीक उनके आगमन से एक दिन पहले सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा द्वारा भी डायलिसिस केंद्र का निरीक्षण किया गया था. जिसमें बड़हिया थाना क्षेत्र के महारानी स्थान निवासी डायलिसिस मरीज ज्ञानेश्वर कुमार ने सीएस को बताया था कि केंद्र में बेड पर बिछाने के लिए चादर तक उपलब्ध नहीं है. शौचालय की स्थिति जर्जर है, बेसिन भी टूट कर गिरा हुआ है. दो माह से अधिक समय से केंद्र का एसी खराब है जिसके कारण डायलिसिस के दौरान गर्मी से उनके साथ अन्य मरीज को डायलिसिस कराने में परेशानी होती है. क्योंकि इसमें 4 से 5 घंटे का समय लगता है. ज्ञानेश्वर के अलावा डायलिसिस कर रहे आधा दर्जन मरीज ने भी सीएस के सामने डायलिसिस केंद्र की अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी भड़ास निकाली थी. शुक्रवार को स्थानीय महिला विद्या मंदिर रोड के निवासी भाजपा नेता डॉ कृष्ण नंदन डायलिसिस कराने को लेकर पहुंचे थे. इनके द्वारा भी शिकायतों को दोहराया गया. इधर, लखीसराय पहुंचे जनरल मैनेजर द्वारा चादर की उपलब्धता के साथ-साथ, दीवार का रंग रोगन, नया पर्दा, नया फर्नीचर की व्यवस्था, एसी समेत कई तरह के नये उपकरण उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है