23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केपी कॉलेज को बीबीए व बीसीए में 60-60 सीटों की मिली स्वीकृति

केपी कॉलेज को बीबीए व बीसीए में 60-60 सीटों की मिली स्वीकृति

प्रतिनिधि, मुरलीगंज

केपी कॉलेज मुरलीगंज को स्नातक वोकेशनल कोर्स बीबीए और बीसीए में 60-60 सीटों की स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान ने बताया कि वे काफी समय से इस कोर्स की पढ़ाई प्रारंभ करवाने के लिए प्रयासरत थे. उनके प्रयास से ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ने मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन के इन दोनों कोर्सों में पढ़ाई की मंजूरी दे दी है. दोनों कोर्स के लिए कॉलेज को 2024-25 में 60-60 सीटों की स्वीकृति दी गयी है. ज्ञात हो कि कॉलेज एआइसीटीइ के अप्रूवल के इंतजार में थी. अब मान्यता मिल जाने के बाद जल्द ही इस पिछड़े इलाके मधेपुरा पूर्णिया जिला की सीमा पर अवस्थित केपी महाविद्यालय से दूर छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि 12वीं के बाद कोई भी छात्र कंप्यूटर एप्लीकेशन के बीसीए कोर्स व मैनेजमेंट के बीबीए कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. बीएन मंडल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई केपी कॉलेज में बीबीए, बीसीए की पढ़ाई प्रारंभ होने से यहां के छात्र-छात्रा व अभिभावकों ने महाविद्यालय में टेक्निकल कोर्स की पढ़ाई शुरू करवाने के प्रयास को लेकर के प्राचार्य को बधाई दी है. प्राचार्य ने बताया कि जल्द ही कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर के सभी 17 विषयों में पढ़ाई प्रारंभ करायी जायेगी. मौके पर डाॅ महेंद्र मंडल, डाॅ प्रतिक कुमार, डाॅ रविंद्र कुमार, प्रो महेंद्र मंडल, डॉ विजय कुमार, डॉ शिव शर्मा, डॉ विकास कुमार, प्रो त्रिदेव निराला, डाॅ रुद्रकिंकर वर्मा, लेखापाल देवाशीष देव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें