14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में मात्र तीन यूनिट ब्लड

रक्त की कमी से जूझ रहा ब्लड बैंक, मांग पूर्ति के लिए प्रयास में जुटी रेडक्रॉस

औरंगाबाद ग्रामीण. सदर अस्पताल परिसर स्थित रक्त अधिकोष एक माह से रक्त की कमी से जूझ रहा है. स्थिति यह हो गयी है कि ब्लड की आवश्यकता वाले कई जरूरतमंद लोग बैरंग लौट जा रहे हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में मात्र तीन यूनिट ही रक्त उपलब्ध था. ऐसे में सोचा जा सकता है कि जब किसी को इसकी जरूरत होगी तो क्या होगा. ब्लड बैंक को संचालित करने वाली संस्था भारतीय रेडक्रॉस की औरंगाबाद इकाई के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि निश्चित रूप में यहां ब्लड की कमी है जो काफी गंभीर है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से थैलीसीमिया पीड़ितों को अत्यधिक ब्लड की आपूर्ति की जाती है. अभी पर्याप्त मात्रा में रक्तदान नहीं हो रहे हैं, जिससे रक्त की कमी हो गयी है. इस कमी की पूर्ति के लिए लगातार प्रयास जारी है और इसी को लेकर रफीगंज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. रफीगंज के शिविर से काफी उम्मीदें है. उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को भी एक कैंप लगाया जायेगा. इसके अलावा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ब्लड डोनर व समाजसेवी अजित चंद्रा ने बताया कि ब्लड बैंक में खून की कमी होने की सूचना मिली है. लोगों को जागरूक किये जाने के बावजूद रक्तदान के लिए वे आगे नहीं आ रहे है. जागरूकता के अभाव में रक्त की कमी हो गयी है. अगर जागरूक लोग समय-समय पर ब्लड बैंक में रक्तदान करते रहे तो कभी भी रक्त की कमी नहीं होगी. यहां सामाजिक लोगों द्वारा व कैंप के माध्यम से जो रक्त जमा होता है वही यहां उपलब्ध कराया जाता है. वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. रक्तदान करने हेतु सभी को जागरूक किया जायेगा और कैंप के माध्यम से रक्त उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें