प्रतिनिधि, झाझा. रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए सियालदह-गोरखपुर, आसनसोल-खातिपुरा स्पेशल और हावड़ा-खातिपुरा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा. यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराना है. रेलवे ने 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल, 03509/03510 आसनसोल-खातिपुरा-आसनसोल स्पेशल और 03007/03008 हावड़ा-खातिपुरा-हावड़ा स्पेशल ट्रेनों की सेवा को उनके मौजूदा मार्ग, समय और ठहराव के अनुसार जारी रखने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल आगामी 03 अगस्त और 31 अगस्त के बीच प्रत्येक शनिवार और सोमवार को सियालदह से रवाना होगी. 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल आगामी 04 अगस्त और 01 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार और मंगलवार को गोरखपुर से रवाना होगी. दोनों तरफ से यह ट्रेन 9 ट्रिप लगायेगी. उक्त ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के डिब्बे होंगे. उन्होंने बताया कि 03509 आसनसोल – खातिपुरा स्पेशल ट्रेन आगामी 06 अगस्त और 27 अगस्त के बीच प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से रवाना होगी. 03510 खातिपुरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन आगामी 07 अगस्त और 28 अगस्त के बीच प्रत्येक बुधवार को खातिपुरा से रवाना होगी. दोनों तरफ से यह ट्रेन 4 ट्रिप लगायेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे. उन्होंने बताया कि 03007 हावड़ा-खातिपुरा स्पेशल आगामी 04 अगस्त और 29 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार को हावड़ा से रवाना होगी. 03008 खातिपुरा – हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल आगामी 06 अगस्त और 01 अक्तूबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को खातिपुरा से रवाना होगी. दोनों तरफ से यह ट्रेन 9 ट्रिप लगायेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है