13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरौती के लिए अपहरण कांड मामले में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के मछिंदरा-जखराज बाबा मंदिर के समीप से बीते 22 जुलाई को दो युवक के अपहरण मामले में पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रतिनिधि, झाझा. थाना क्षेत्र के मछिंदरा-जखराज बाबा मंदिर के समीप से बीते 22 जुलाई को दो युवक के अपहरण मामले में पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अपहरण को लेकर इस्तेमाल की गयी एक कार, दो बाइक को भी बरामद किया है. जानकारी देते एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते 22 जुलाई को पुलिस को मछिंदरा-जखराज मंदिर के समीप से हनी ट्रैप कर फिरौती के लिए दो युवक के अपहरण की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा कार्रवाई किया गया और महज 10 घंटे में ही अपहरण का मास्टरमाइंड धर्मा पासवान व उसके सहयोगी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने इस घटना में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बांका जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के याहरा गांव निवासी चिंतामणि यादव का पुत्र कपिल देव यादव उर्फ सूरज यादव उर्फ पप्पू यादव, गोरी अंबा गांव निवासी दशरथ ठाकुर का पुत्र दीपक ठाकुर, टहकवानी गांव निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र महेश कुमार यादव, जमुई थाना क्षेत्र के अंबा सरारी गांव निवासी स्व प्रसादी पासवान का पुत्र सुधीर पासवान है. इन सभी की गिरफ्तारी उसके घर से की गयी है. इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किया गया बीआर 09 एपी 5415 नंबर की अल्टो कार, जेएच 15 एडी 4911 नंबर की अपाची बाइक, बीआर 46 क्यू 5892 नंबर की पल्सर बाइक के साथ-साथ अपहृत कुमार राहुल नेहरू का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पर्स भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड धर्मा पासवान की निशानदेही पर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सबों की गिरफ्तारी की गयी है. एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर इस मामले में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस मामले में हनी ट्रैप को लेकर जिस महिला का उपयोग किया गया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में मेरे अलावा थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव, कौशलेंद्र कुमार, कुंज बिहारी कुमार, पूजा कुमारी समेत बड़ी संख्या में सशस्त्र बल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें