17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्प के डंसने से युवक की इलाज के दौरान मौत

प्रखंड क्षेत्र की बिनोदपुर पंचायत अंतर्गत बिनोदपुर गांव में सर्प दंश से किशोर की मौत हो गयी.

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र की बिनोदपुर पंचायत अंतर्गत बिनोदपुर गांव में किशोर को सांप ने डंस लिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रंजन कुमार घास काटने खेत गया था. घास काटने के क्रम में बगल के बिल से सांप उसे डंस लिया. वह घर आकर परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने आनन- फानन में उसे सदर अस्पताल कटिहार भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने इलाज प्रारंभ कर दिया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि इसका ब्लड प्रेशर लगातार गिरता जा रहा है.बिगड़ती हालत से देखते हुए चिकित्सकों ने उसे भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के रंजन की की मौत हो गयी.

610 लीटर विदेशी व 25 लीटर देसी शराब को किया गया नष्ट

कोढ़ा. जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को रौतारा थाना परिसर में अलग-अलग कांड में जब्त किये गए देशी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष सोनू कुमार के द्वारा किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि रौतारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से जब्त किए गए 610 लीटर विदेशी शराब तथा 25 लीटर देसी शराब को एक बड़ा सा गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें