कटिहार. कटिहार नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मशरूर आलम, सौरभ कुमार की अगुवाई में कटिहार में बढ़ते अपराध के विरुद्ध सरकार के खिलाफ शहीद चौक पर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग सहित शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गयी. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कोढ़ा के पूर्व विधायक पूनम पासवान ने पटना में युवा कांग्रेस की ओर से बढ़ते अपराध, नीट पेपर लीक, विशेष राज्य का दर्जा पर धोखा, गिरते पुल पुलिया, बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के विधानसभा घेराव के दौरान राज्य सरकार के द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढा है. शुक्रवार को भी पूर्णिया में करोड़ों का तनिष्क शोरूम में लूट हुई. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि लोगों पर अपना विश्वास कायम करें. उन्होंने कहा कि सरकार अपराध पेपर लीक गिरते पुल पुलिया, बेरोजगारी पर लगाम लगाने के बजाय सरकार को जगाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर ही दमनात्मक कार्रवाई करने में लगी हुई है. प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय ने कटिहार में मृतक व्यवसायी मनीष ठाकुर की हत्या की निंदा किया है. साथ ही हत्याकांड के विरुद्ध में सत्ताधारी पार्टी के नेता ही सड़कों पर उतरकर इंसाफ मांग रहे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर कर रहे हैं. शासन प्रशासन पर अब सत्ताधारी पार्टियों को ही भरोसा नहीं रह गया है. हत्याकांड से कटिहार के व्यवसायी दहशत में हैं. कांग्रेस नेताओं ने शासन प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी एवं स्पीड ट्रायल के तहत सजा दिलाने की मांग किया है. साथ ही व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की है. मौके पर खेलकूद प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पंकज यादव, पूर्व अति पिछड़ा अध्यक्ष राकेश यादव, माधव पांडेय, रमन कुमार, इमरान, नवाज, कुमकुम मंडल, अशोक कुमार, रवि विकास, विष्णु कुमार, संजय कुमार, छोटू कुमार, कुणाल कुमार, विशाल कुमार, मुन्ना कुमार, सुमित कुमार, विकास कुमार, अरुण कुमार, गुड्डू कुमार, काजल पासवान, प्रेम कुमार, पप्पू मंडल सहित कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है