विद्यापतिनगर : प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन- पौधा लगायें जीवन बचायें. इस अभियान के तहत शुक्रवार को विद्यापति 2 उच्च विद्यालय दक्षिण में पौध रोपण किया गया. प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका व छात्र – छात्राओं ने पौध रोपण कर पर्यावरण को समृद्ध बनाने का संकल्प लिया. इस मुहिम में प्रखंड के कई अधिकारियों ने अभिरुचि प्रकट कर पौधरोपण में शामिल हुए. इस दौरान विद्यालय परिसर में कीमती फर्नीचर बनाए जाने वाले पौधे सागवान, महोगनी के साथ फलदार आम, लीची,अमरूद,आंवला,चंदन के साथ मनमोहक छटा बिखेरने वाले फूलों के पौधे लगाये गये. विद्यालय परिसर में प्रभात खबर की मुहिम को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखा. विद्यालय के बच्चे नये पौधे लेकर इसे परिसर में लगाने को उत्सुक दिखाई दिये. प्रभात खबर अखबार की इस मुहिम की जानकारी पाते ही बच्चों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी में पौधे लगाने की आतुरता घर कर गयी. बच्चे पौधरोपण कर इसे संरक्षित करने का संकल्प लिया. छात्रा संजना कुमारी, जूली कुमारी, सना परवीन, गुंजा कुमारी, दिव्यानशा, पल्लवी, सोनी आदि ने पौधरोपण को ठोस भविष्य का आधार बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है