दरभंगा. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पीएम श्री योजना के तहत द्वितीय चरण में जिले के 782 स्कूलों को शॉर्टलिस्टेड किया है. पूरे प्रदेश में 17046 स्कूलों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है. अब यह विद्यालय 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करेगा. वहीं जिले एक से सात अगस्त तक वेरिफिकेशन किया जायेगा. यह जानकारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने जारी की है. कहा है कि अनुप्रयुक्त विद्यालयों का चयन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाए. जिला स्तर पर सत्यापन के बाद पोर्टल पर सात अगस्त तक अंतिम रूप से डाटा राज्य कार्यालय को भेजा जाय. जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा तथा प्रारंभिक शिक्षा को ससमय शत प्रतिशत लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. पीएम श्री योजना में सर्वाधिक 998 विद्यालय समस्तीपुर जिले का है. प्रमंडल के मधुबनी जिला का 921 विद्यालय इस योजना में शामिल किया गया है. जबकि अररिया के 690, अरवल के 141, औरंगाबाद के 188, बांका के 366, बेगूसराय के 608, भागलपुर के 703, भोजपुर के 320, बक्सर के 240, गया के 705, गोपालगंज के 127, जमुई के 274, जहानाबाद के 93, कैमूर के 163 एवं कटिहार के 731 विद्यालय शॉर्ट लिस्टेड किए गए हैं. खगड़िया के 402, किशनगंज के 273, लखीसराय के 193, मधेपुरा के 227, मुंगेर के 136, मुजफ्फरपुर के 434, नालंदा के 386, नवादा के 352, पश्चिम चंपारण के 950, पटना के 581, पूर्वी चंपारण के 768, पूर्णिया के 958, रोहतास के 338, सहरसा के 286, शेखपुरा के 135, शिवहर के 115, सीतामढ़ी के 612, सिवान के 233, सुपौल के 362 एवं वैशाली के 643 स्कूल पीएम श्री योजना के लिए शॉर्ट लिस्टेड किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है