संवाददाता, पटना बेली रोड में जगदेव पथ-जेडी वीमेंस फ्लाइओवर के नीचे बनी पार्किंग को तोड़कर उसमें हरितपट्टी बनाने के विरोध में शुक्रवार को पारस अस्पताल के सामने पिलर नंबर 43 के नीचे शेखपुरा से लेकर रुकनपुरा तक के दुकानदारों और स्थानीय लोगाें ने महाधरना दिया. इसका नेतृत्व बेली रोड जनचेतना मंच के अध्यक्ष अजय कुमार रॉकेट व संयोजक दीपक चौरसिया कर रहे थे. इस अवसर पर दुकानदारों ने पार्किंग की जगह पर फुलपत्ती व पौधे लगाने का इस आधार पर विरोध किया कि इससे वाहनों के पार्क करने के लिए जगह की कमी हो जायेगी और सड़क किनारे उनके लगने से सड़क और भी संकरी हो जायेगी. इससे वाहनों को आने-जाने में परेशानी होगी और रह-रह कर जाम लगेगा. पारस और आइजीआइएमएस आने वाले एंबुलेंस के भी इसमें फंसने की आशंका लोगों ने व्यक्त की और इससे मरीजों की जान आफत में पड़ने की बात कही. सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक हुए इस धरने में 100 से अधिक दुकानदार व स्थानीय शामिल हुए. इस दौरान शामिल लोगों ने न केवल मामले से जुड़े नगर निगम, वन प्रमंडल और जिला प्रशासन के अधिकारियों के विरोध में नारे लगाये, बल्कि इस पर भी आपत्ति की कि जबसे उन लोगों ने विरोध में आंदोलन शुरू किया है, अधिकारियों ने उनके विरोध पर विचार करने के बजाय दिन-रात मजदूर लगा कर काम को और भी तेज करवा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है