गांडेय.
पुलिस की वर्दी पहन कर आयी नकली पुलिस द्वारा घर के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट करने का एक मामला सामने आया है. घटना गांडेय प्रखंड के मोचियाडीह(सोना जोरी) की है. घटना को लेकर भुक्तभोगी अताउल अंसारी ने गांडेय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. गांडेय थाना में दिये आवेदन में अताउल अंसारी ने कहा है कि गुरुवार की रात को वह अपने परिवार वालों के साथ था. इसी क्रम में एक सफ़ेद रंग का बिना नंबर के बोलेरो वाहन उसके घर के सामने रुका और आधा दर्जन पुलिस की वर्दी पहने जवान उतरे और बोला कि गुप्त सूचना मिली है कि उसके घर में अवैध सामान है, जिसकी तलाशी लेनी है. पुलिस की वर्दी पहने जवान ने इस दौरान अताउल एवं परिवार के अन्य लोगों का मोबाइल लेकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और घर की तलाशी लेने लगे. इस दौरान पुलिस की वर्दी पहने जवान ने उसके घर से एक लाख सात हजार रुपये नकद समेत दो जोड़ा चांदी का पायल, चांदी का एक हार, चांदी का एक पीस नेकलेश करीब चालीस भर चांदी का जेवरात लेकर वे लोग चले गये.आवेदन मिला है, हो रही जांच : थाना प्रभारी –
गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है. पड़ोसी थाना और पड़ोसी जिलों के थाने की पुलिस से भी जानकारी प्राप्त किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है