27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूड वीडियो कॉल कर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

बेंगाबाद थाना क्षेत्र में ठगी की सूचना पर पुलिस टीम ने मारा छापा

संवाददाता, गिरिडीह.

गिरिडीह पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के इलाके में ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी और छापा मारकर पुलिस ने तीन अपराधियों को बेंगाबाद से धर दबोचा. ये अपराधी लोकेंटो एप के माध्यम से न्यूड वीडियो कॉलिंग कर लोगों को फांसते थे और उनसे ठगी किया करते थे. जिन लोगों को ठगी के लिए फंसाया जाता था, उन लोगों को लड़की उपलब्ध कराने का झांसा भी दिया जाता था. साथ ही, पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान ऐसे कई सबूत मिले हैं, जिससे यह पता चला है कि ये अपराधी अन्य साइबर अपराधियों को बैंक खाता का डिटेल्स भी उपलब्ध करवाते थे. गिरफ्तार लोगों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र का शंकर तुरी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र का राहुल कुमार राणा और सरिया थाना क्षेत्र का विवेक मंडल शामिल है. छापामारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर व बेंगाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, रामप्रवेश यादव, राजेंद्र कुमार समेत पुलिस के कई जवान भी शामिल थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किया है.

दस माह में 257 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 610 मोबाइल जब्त : एसपी-

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. पिछले दस माह में 257 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. छापामारी में 610 मोबाइल, 794 सिम कार्ड, 274 एटीएम व पासबुक, 10 चेकबुक, 39 पेन कार्ड, 67 आधार कार्ड, 45 वाहन, तीन आईपैड, 4 लैपटॉप और 14.56 लाख रुपये नगद बरामद किये गये हैं. उन्होंने प्रतिबिंब पोर्टल की सराहना करते हुए कहा कि इसी पोर्टल के सहारे न सिर्फ अपराधी पकड़े जा रहे हैं, बल्कि दूसरे राज्यों की पुलिस को भी साइबर अपराधियों को रिमांड पर लेने में सुविधा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें