14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में पुलिस ने कोढ़ा गैंग के दो युवकों को किया गिरफ्तार

महिला से छीना गया चेन बरामद, बैग से मास्टर चाबी जब्त, दोनों कटिहार का है रहनेवाला

साहिबगंज. शहर में 24 घंटे के अंदर कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने छिनतई की दो वारदात को अंजाम दिया था. दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह आजाद नगर में महिला के गले से चेन छीनने में कामयाब हो गया. इसे लेकर पीड़ित आजाद नगर निवासी महिला वंदना देवी (50) में थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. दर्शाया है कि सुबह करीब 8:20 घर से पुलिस लाइन शिव मंदिर पूजा करने को निकली थी. इसी दौरान कोर्ट की तरफ से बाइक सवार होकर दो व्यक्ति अचानक पीछे से आये. झपट्टा मार कर पीछे बैठा व्यक्ति मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया. जाने दौरान आधा चेन मेरे गले में रह गया. आधा चेन कर लेकर फरार हो गये. उन्होंने चैन की कीमत तकरीबन 55 हजार बतायी. पीड़ित ने बताया है कि झपटमार व्यक्ति नारंगी रंग का हाफ टी शर्ट पहना था. उन्होंने थाना प्रभारी से कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, सूचना पर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश पांडे ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. इधर, नगर थाना प्रभारी पूर्वी फाटक की तरफ जांच अभियान चला रहे थे कि अचानक देखा कि एक युवक बैग लेकर पटरी की तरफ से भाग रहा है. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता अन्य पुलिस कर्मी ने उसका पीछा किया. युवक भागते-भागते सीधे दहला के अंतिम छोर तक पहुंचा. वह एक घर में घुस गया था. आसपास के लोगों की मदद से थाना प्रभारी ने युवक को दबोचने में कामयाब हो गये, उसकी तलाशी लिए तलाशी लेने के दौरान बैग से एक दो कपड़े के अलावा मास्टर चाबी मिली है. हालांकि उसके पास से सोने का चेन बरामद नहीं हो पाया था. युवक की पहचान पवन कुमार यादव साकिन रौतारा, थाना रौतारा, जिला कटिहार के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह कोढ़ा गैंग का सदस्य है, जो शहर में छिनतई जैसी घटना को अंजाम देने के फिराक में आया था. अपने साथी के साथ उसने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था, जो वहां से फरार हो चुका था. इधर इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दो युवकों की गिरफ्तारी हुई, जिससे पूछताछ की जा रही है. महिला से छीना गया चेन भी बरामद कर लिया गया है. छिनतई की घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज फिल्मी स्टाइल में नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के हाथ कोढ़ा गैंग के युवक की हो चुकी थी. कुछ ही देर में उसने अपने कई राज, अपने साथियों के कई राज व छिनतई की बात नगर थाना प्रभारी के सामने उगल दिया था. उनकी बाते सामने आते ही पुलिस की कार्रवाई तेज हुई सबसे पहले नगर थाना प्रभारी, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह ने संयुक्त रूप से सबसे पहले कटिहार थाने की मदद से मनिहारी घाट पर जांच अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान मनिहारी घाट पर सोने का चेन छीनने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से सोने के चेन भी बरामद कर लियाग गया है. मनिहारी पहुंच युवक को गिरफ्तार कर यहां लायी है. कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने उगने कई राजकोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार होना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. कोढ़ा गैंग राज्य के गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो, रांची, लोहरदगा, गुमला के अलावा भी कई इलाकों में अपना आतंक मचा रखा है. दो सदस्यों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से पुलिस के सामने कई बातें आ चुकी है. पुलिस के हाथ कई लोगों के डिटेल भी लग चुके हैं. कई लोगों का नाम पुलिस के पास आ गया है. इससे पूर्व की घटनाओं का भी उद्भेदन अब पुलिस जल्द कर लेगी. क्योंकि घटना में संलिप्त लोगों के नाम बहुत जल्द पुलिस के सामने होंगे. जिला पुलिस को बीते कई वर्षों से कोढ़ा गैंग के सदस्यों की तलाश थी. क्योंकि गैंग के सदस्यों ने शहर में अनगिनत आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. अंजाम देने के बाद फरार हो गये, जिसका अब तक उद्भेदन नहीं हो पाया था. निश्चित रूप से दो लोगों की गिरफ्तारी से कई मामले का खुलासा पुलिस आसानी से कर पायेगी. गैंग का युवक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करता है. वह भी अपाचे या फिर तेज रफ्तार से चलने वाली मोटरसाइकिल. मोटरसाइकिल में लगे नंबर प्लेट या तो नहीं होंगे या फिर धुंधले दिखाई देते हैं. इस पर दो लोग सवार होकर घटना को अंजाम देने का प्रयास करते हैं. सात माह में कोढ़ा गैंग के आपराधिक वारदात 19 फरवरी 2024 : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुल्ली भट्टा निवासी एक व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाल कर जा रहे थे. उनके पास 16000 रुपये थे. जैसे ही व्यक्ति पांच मोड़ के पास पहुंचे थे. तभी पीछे से मोटरसाइकिल में सवार होकर दो युवक आये और उनके हाथ से पैसे का झोला छीन कर फरार हो गये थे. 21 मार्च 2024 : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज कार्यालय कैंपस में महिला कर्मचारी के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. बाइक पर सवार होकर दो युवक आये थे. गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गये थे. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. 7 अप्रैल 2024 : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया स्कूल के प्रधानाध्यापिका के गले से सोने का चेन छिनतई का मामला सामने आया था. महिला ने बताया था कि करीब 90 हजार के सोने का चेन पीछे से मोटरसाइकिल सवार होकर दो युवक आये. छीन कर फरार हो गये थे. 7 जून 2024 को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नॉर्थ कॉलोनी में अपने क्वार्टर के बाहर मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के गले से चेन छीन कर दो युवक फरार हो गए थे. दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और एक ने हेलमेट लगा रखा था. 25 जुलाई 2024 को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीया कॉलोनी मे घर के बाहर कुछ काम से निकली महिला से भी गले से चैन छिनने का प्रयास किया गया था. लेकिन असफल प्रयास होने के कारण महिला का चेन बच गया. इस दौरान भी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक ही थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें