चक्रधरपुर में दो सेट रैक खड़ा होने के बाद उत्सुकता बढ़ी, घोषणा का इंतजार
जमशेदपुर :
टाटानगर से पटना के साथ ही टाटा-पुरी के बीच भी वंदेभारत ट्रेन का परिचालन हो सकता है. वंदेभारत के दो-दो रैक को चक्रधरपुर स्टेशन के पास खड़ा कर दिया गया है. इसके बाद उत्सुकता लोगों में बढ़ गयी है. इसको लेकर घोषणा का इंतजार है. इसके अलावा अन्य सारे बिंदुओं की समीक्षा पूरी कर ली गयी है. बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड द्वारा एक साथ कई वंदेभारत ट्रेनों की शुरुआत करने की घोषणा की गयी है. इसको लेकर तिथियों का ऐलान एक साथ किया जायेगा. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया है कि रेलवे द्वारा कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत टाटा से डायरेक्टर ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. वंदेभारत यहां के लोगों की डिमांड थी, जिसको पूरा किया जा रहा है. वर्तमान में टाटानगर से एकमात्र वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जो रांची से हावड़ा के बीच चलती है. इसका बोर्डिंग टाटानगर से है. रेलवे के अधिकारियों ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है और कहा है कि अभी बोर्ड के आदेश का इंतजार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है