जमशेदपुर :
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभुकों के चयन को लेकर बैठक की. बैठक में केंद्र द्वारा प्रायोजित इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लाभुकों द्वारा किए गए कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि समाचार पत्रों में बार-बार विज्ञापन प्रकाशित कराने एवं विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार के बाद भी तथा लाभुकों द्वारा लिखित रूप से योजना पूर्ण करने में असहमति व्यक्त करने पर 05 नए लाभुक को योजना से आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया गया. 05 लाभुकों में गुड़ाबांदा और जमशेदपुर के दो लाभुक एवं घाटशिला के एक लाभुक शामिल हैं. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी अल्का पन्ना, जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी व अन्य संबंधित उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है