19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल लेकर बासुकीनाथधाम जा रहे कांवरिया की सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसे में कांवरिया की मौत

कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के रहने वाले विजय तांती की गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल द्वारा देर रात ही घायल को मृत घोषित किये जाने के बाद बरारी पुलिस को पीआइ सौंपी गयी. शुक्रवार सुबह बरारी पुलिस ने मृतक के भाई प्रवीण कुमार का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने बताया कि गुरुवार को उनका भाई विजय सुल्तानगंज से जल लेकर बासुकीनाथ जा रहा था. जहां बौंसी के श्याम बाजार इलाके में किसी अज्ञात ट्रक ने उनके भाई को धक्का मार दिया. तिलकामांझी चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने दो कार में मारा धक्का तिलकामांझी चौक के समीप एक ट्रक शुक्रवार की रात अचानक अनियंत्रित हो गया. इस दौरान ट्रक चालक ने दो कार में धक्का मार दिया. घटना के बाद चौक पर अफरातफरी मच गयी और लोगों ने ट्रक को घेर लिया. इस बात की जानकारी पाकर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद कार चालकों और ट्रक चालक को थाना लाया गया. जहां केस दर्ज कराने को लेकर देर रात तक चालक आपस में विचार विमर्श करते रहे. पूर्णिया में ज्वेलरी शोरूम में लूट के बाद भागलपुर में अलर्ट पूर्णिया जिला में एक ज्वेलरी शोरूम में हुई बड़ी लूट के बाद राज्य के सभी पुलिस जिला सहित भागलपुर पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर भागलपुर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में सभी छोटे-बड़े ज्वेलरी शॉप के आसपास पुलिस निगरानी बढ़ा दी गयी है. साथ ही बड़े आभूषण दुकानों और शोरूम में भी सेफ्टी ऑडिट किया गया. जिसमें तिलकामांझी, खलीफाबाग, वेरायटी चौक, सोनापट्टी, खरमनचक आदि जगहों पर मौजूद बड़े ज्वेलरी शोरूम में पुलिस पहुंची थी. गेट से हटने को कहा तो की मारपीट, केस दर्ज मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर के रहने वाले मो टीपू ने विगत 19 जुलाई को उसके साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर केस दर्ज कराया है. मामले में उसने मोहल्ले के ही रहने वाले इस्तेखार, जिशान, साइना, दानिश, साइमा आदि लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. टीपू का आरोप है कि काम से घर लौटने पर उसने उक्त लोगों को अपने घर के गेट पर देखा. गेट से हटने के लिए कहने पर उक्त लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें