कथित रूप से मोबाइल छीनने के दौरान विरोध करने पर हुई धनबाद के कांवरिया अशीत मंडल हत्याकांड की तफ्तीश करने शुक्रवार को एसपी डॉ सत्यप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे. कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर छपरहिया धर्मशाला के ठीक सामने सड़क किनारे से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर ही जमीन, घास व सूखे पत्तों पर गिरे खून व घटनास्थल के भौगोलिक क्षेत्र का एसपी ने अवलोकन किया. मौके पर मौजूद बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय व पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार को कई दिशा-निर्देश भी दिये. इधर कांवरिया हत्याकांड के सिलसिले में मृत कांवरिया अशीत मंडल के पिता विकास मंडल ग्राम बेहड़ा थाना टुंडी जिला धनबाद के बयान पर कटोरिया थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया है कि पुत्र सह मृत कांवरिया अशीत मंडल अन्य तेरह साथियों के साथ सुल्तानगंज से बाबाधाम की यात्रा कर रहा था. कोल्हुआ गांव के समीप मोबाइल छीनने का विरोध करने के दौरान अपराधियों ने चाकू से गोदकर कांवरिया अशीत मंडल की निर्मम हत्या कर दी.
हत्याकांड को लेकर सहमे हुए हैं लोग
धनबाद जिला के कांवरिया की चाकू से गोदकर की गयी हत्याकांड से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं. इस रहस्यमय हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है. स्थानीय लोगों व सेवा शिविर संचालकों के साथ-साथ बाबाधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी सशंकित नजर आए. इधर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम हत्याकांड के उद्भेदन व संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. गुरुवार की देर रात्रि ही डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल व इर्द-गिर्द का निरीक्षण कर कई साक्ष्य भी जुटाएं.रहस्य व राज से पर्दा उठाना पुलिस की बनी चुनौती
कांवरिया अशीत मंडल हत्याकांड से जुड़े रहस्य व राज से पर्दा उठाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है. वैसे तो इस मामले में कथित रूप से मोबाइल छीनने का विरोध करने पर चाकू से प्रहार कर हत्या करने की बात कही गयी है. लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी तहकीकात कर रही है. पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का भी भरोसा दिया है. कटोरिया पुलिस टीम ने शुक्रवार को घटनास्थल के इर्द-गिर्द के कई सेवा शिविरों व दुकानों में भी पूछताछ की.
गर्दन व पसली में धारदार चाकू से हुआ है प्रहार मृत कांवरिया अशीत मंडल (22वर्ष) की गर्दन व पसली में दो बार धारदार चाकू से अपराधियों ने प्रहार किया है. गर्दन में चाकू आरपार हो गया है, जबकि पसली से होकर दूसरा वार फेफड़ा तक पहुंच गया है. शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. विदित हो कि धनबाद जिला के बेहड़ा गांव निवासी कांवरिया अशीत मंडल के साथियों के अनुसार बाथरूम के लिए जाने के दौरान ही मोबाइल छीनने का विरोध करने पर चाकू से मारकर हत्या कर दी गयी है. मृतक का मोबाइल भी साथियों के पास से ही मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है