बेलहर.
थाना क्षेत्र के सौताडीह मोड़ के पास से पुलिस ने एक शराब तस्कर को 35 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुअनि बिरेंद्र कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर शराब तस्कर कुशहा गांव के राकेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध छापेमारी के लिए निकला तो गुप्त सूचना मिली कि सौताडीह मोड़ के पास एक व्यक्ति काले रंग के पल्सर बाइक से शराब लेकर जा रहा है. मौके पर पहुंचा तो पुलिस की गाड़ी को देखकर बाइक सवार व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर पकड़ा गया. इसके बाद उसके बाइक के आगे की लेगार्ड में एक तरफ एक सफेद रंग के प्लास्टिक के डब्बे में 20 लीटर देसी महुआ शराब तथा दूसरी तरफ एक झोले में एक -एक लीटर के पॉलिथीन में बंधा करीब 15 लीटर देसी महुआ शराब पाया गया. महुआ शराब को बाइक सहित जब्त कर लिया गया तथा बाइक चालक राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.दो तस्कर व 13 शराबी गिरफ्तार
बांका. उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत बांका थाना के लखनौडीह के समीप वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से 10.500 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसमें बौंसी के हनुमंता निवासी राजेश कुमार व सरैयाहाट गोविंदपुर के चंदन कुमार शामिल हैं. इसके अलावा अन्य 13 व्यक्तियों को शराब सेवन मामले में गिरफ्तार किया गया है.15 लीटर देसी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
कटोरिया.
आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व सेवन के विरुद्ध सघन छापेमारी व चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान गाजोरायडीह गांव से पंद्रह लीटर अवैध देशी शराब समेत एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार कारोबारी का नाम दीनदयाल राय पिता स्व फागू राय ग्राम गाजोरायडीह बताया गया है. इस मामले में आनंदपुर थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई का नेतृत्व आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार कर रहे थे, जिसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.उत्पात कर रहा शराबी गिरफ्तार
चांदन. चांदन थाना क्षेत्र की कोरिया पंचायत के पटना गांव में शराब पीकर उत्पात कर रहे एक शराबी को चांदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उक्त आरोपित का नाम पटना गांव निवासी रंजीत यादव पिता देवी यादव बताया गया है. मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार आरोपित को बांका कोर्ट भेज दिया गया.
शराबियों के आतंक से दुकानदार परेशान
जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया मोड़ बाजार में प्रत्येक दिन शाम ढलने के बाद शराबियों का जमावड़ा होता है. शराबियों द्वारा दुकान पर जाकर शोर मचाया जाता है. इससे आमजन परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है