12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय ने बजट बिहार के विकास की बड़ी लकीर खींची: राजभूषण

केंद्रीय ने बजट बिहार के विकास की बड़ी लकीर खींची: राजभूषण

मुजफ्फरपुर. केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण निषाद ने केंद्रीय बजट को आम जन के हित का बताते हुए कहा कि यह बजट बिहार के विकास की बड़ी लकीर खींची है .कहा, राज्य काे पूर्व की अपेक्षा पांच गुना अधिक राशि दी गयी है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री बधाई के पात्र है. शुक्रवार को जूरन छपरा स्थित भाजपा कार्यालय में मंत्री ने प्रेस वार्ता कर बजट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार के हर क्षेत्र का विकास करने के लिए 58900 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गए हैं. इस राशि से राज्य में तीन एक्सप्रेस वे, पावर प्लांट, एयरपोर्ट व मेडिकल कॉलेज के साथ ही गया व नालंदा में कॉरिडोर खाेला जायेगा. बिहार में 26 हजार करोड़ रुपये से सड़कों का जाल बिछाये जाने और पावर प्रोजेक्ट के साथ ही कॉरिडोर के खाेले जाने से सभी क्षेत्र के सभी वर्ग के लाेगाें का विकास हाेगा. बाढ़ व आपदा से बचाने के लिए 11500 करोड़ का भी आवंटन का जिक्र करते हुए कहा कि जल प्रबंधन में यह मिल का पत्थर साबित होगा. जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बजट के संबंध में विशेष तौर पर जानकारी देते हुए कहा कि बजट हर तबके और समाज को केंद्र में रखकर बनाया गया है. बिहार को विशेष पैकेज देकर पीएम ने वादा पूरा किया है. इससे विकसित बिहार का सपना पूरा होगा. प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने इस बजट को विशेष बताते हुए कहा कि राज्य के विकास की गाड़ी अब तेजी से दौड़ेगी. मौके पर भाजपा नेता अंकज कुमार, धर्मेंद्र साहू, सिद्धार्थ कुमार, प्रभु कुशवाहा, धनंजय झा, नचिकेता पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, डॉ साकेत शुभम् ठाकुर, विजय पांडेय, विकास गुप्ता, भारत रत्न यादव, समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें