19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशना हाइ स्कूल में जिला परिषद की सभाधिपति के औचक दौरे से खलबली

कुल चार में से दो ही शिक्षक मौजूद थे. पूछने पर शिक्षकों ने बताया कि बेहद गर्मी से बच्चों को छुट्टी दी गयी है.

बांकुड़ा. जिले के तालडांगरा ब्लॉक के आशना जूनियर हाइ स्कूल में आये दिन टिफिन के बाद छुट्टी की शिकायतें मिलने पर जिला परिषद की सभाधिपति अनुसूया राय ने वहां का औचक दौरा किया, जिससे खलबली मच गयी. उन्होंने वहां जाकर देखा कि स्कूल में मध्याह्न भोजन के बाद विद्यार्थी घर भेज दिये गये थे. कुल चार में से दो ही शिक्षक मौजूद थे. पूछने पर शिक्षकों ने बताया कि बेहद गर्मी से बच्चों को छुट्टी दी गयी है. स्कूल से सभाधिपति का घर पांच किमी दूर है. अनुसूया ने स्कूल की विसंगतियों से तालडांगरा के बीडीओ और तालडांगरा एसआइ को अवगत करा दिया है. काफी समय से शिकायतें थीं कि उक्त स्कूल टिफिन के बाद बंद कर दिया जा रहा है. हालांकि शिकायतों को स्कूल की शिक्षिका दीपानिता दुबे ने निराधार बताते हुए सफाई दी कि इस दिन सुबह से बिजली गुल थी. ज्यादा गर्मी में छात्रों को पढ़ाना मुश्किल था. लिहाजा मध्याह्न भोजन के बाद छुट्टी दे दी गयी. उधर, तालडांगरा ईस्टर्न सर्कल के एसआइ दीपंकर दास ने बताया कि उक्त स्कूल में टिफिन के बाद अक्सर छुट्टी देने की शिकायत मिली है. स्कूल के शिक्षकों को बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें