कोलकाता. महानगर के आनंदपुर इलाके में एक व्यवसायी की सड़क पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार शाम आनंदपुर इलाके में हुई. जख्मी हालत में उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत व्यवसायी का नाम आरिफ खान (40) बताया गया है. वह ठेकेदारी के कारोबार से जुड़े थे. वह तपसिया रोड इलाके का रहनेवाले थे. उन पर हमले का आरोप अब्बास व उसके दो अन्य साथियों पर लगा है. पुलिस तीनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरिफ शाम को आनंदपुर के पंचानन ग्राम में आये थे. रास्ते में एक परिचित से उनकी मुलाकात हो गयी. अचानक दोनों उलझ गये. इस दौरान युवक ने धारदार हथियार निकाला और आरिफ पर हमला कर दिया. आरिफ खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिर पड़े. आसपास के लोग उन्हें कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस का अनुमान है कि शरीर से काफी खून बहने के कारण उनकी मौत हो गयी. खबर पाकर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे. पुलिस के अनुसार आरिफ और आरोपी अब्बास के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद होने के कारण यह घटना हुई होगी. पुलिस हमलावर आरोपी की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है