कोलकाता. शुक्रवार को धर्मतला के सीइएससी के मुख्यालय विक्टोरिया हाउस के सामने भाजपा ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ धरना दिया. कार्यक्रम में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य नेता शामिल हुए. अधिकारी ने कहा कि यदि बिजली की दरें कम नहीं की गयीं, तो आनेवाले दिनों में बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा. विक्टोरिया हाउस के सामने फिर से धरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बार एक दिन नहीं, पांच दिनों तक धरना दिया जायेगा. बता दें कि हाइकोर्ट ने धरना की अनुमति प्रदान की थी. धरना से पहले दोपहर में मुरलीधर सेन लेन से एक जुलूस लेकर भाजपा नेता व समर्थक विक्टोरिया हाउस के सामने पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व शुभेंदु अधिकारी कर रहे थे. इसके बाद सभी वहां धरना पर बैठ गये. मौके पर भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जब तक बिजली की दरें कम नहीं जातीं, भाजपा का आंदोलन नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि आंदोलन तो अभी शुरू हुआ है. अगस्त महीने में भी सीइएससी का विरोध जारी रहेगा. अब एक दिन या दो घंटे लिए नहीं, लगातार पांच दिनों तक धरना दिया जायेगा. अधिकारी ने कहा कि बिजली की दरें कम करने के लिए सीइएससी को 15 अगस्त तक का समय दे रहे हैं. यदि इस बीच कीमत नहीं घटती है, तो आंदोलन का रूप और बड़ा होगा. सीइएससी ने जो बिजली दर बढ़ायी है, उसे वापस लेना होगा. बिजली की दर में बढ़ोत्तरी के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि तृणमूल से हरी झंडी मिलने के बाद ही बिजली की दरों में इजाफा किया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में सिर्फ सीइएससी ही नहीं, विद्युत भवन का भी घेराव किया जायेगा. किसी एक कंपनी की मनमानी बिजली क्षेत्र में नहीं रहे, इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार कानून लायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है