विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के जवाब में बोले जल संसाधन मंत्री संवाददाता, पटना. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के बक्सर से पश्चिम बंगाल के फरक्का तक गंगा नदी के गाद की सफाई होगी. इसको लेकर बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि गंगा के गाद की सफाई का कार्य जल्द शुरू हो जायेगा. शुक्रवार को विधानसभा की दूसरी पाली में नरेंद्र कुमार नीरज के गैर सरकारी संकल्प का जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न मंचों पर इसकी मांग उठाती रही है. प्रश्नकर्ता ने बक्सर से कहलगांव तक गंगा के गाद की सफाई का मामला उठाया है, लेकिन राज्य सरकार ने बक्सर से फरक्का तक गंगा के गाद की सफाई का अनुरोध केंद्र सरकार से किया है. इसके लिए एरियल सर्वे का काम भी हो चुका है. इस पर निर्णय अब केंद्र सरकार के स्तर पर ही लिया जाना है. समीर कुमार महासेठ के गैर सरकारी संकल्प के जवाब में प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना का आंकड़ा सामान्य प्रशासन के वेबसाइट पर अपलोड है. आंकड़ों को सार्वजनिक किया जा चुका है. प्रश्नकर्ता की ओर से से इस पर सुझाव एवं आपत्ति लिए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि गणना में इसका कोई प्रावधान नहीं है. अजीत शर्मा के गैर सरकारी संकल्प के जवाब में प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना केंद्र सरकार की है. केंद्र सरकार की यह योजना पूरे देश में लागू है, इसलिए अग्निपथ योजना को बंद करने की अनुशंसा करने का सवाल ही उत्पन्न नहीं होता है. यह असंवैधानिक है.कुंदन कुमार के गैर सरकारी संकल्प के जवाब में प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बेगूसराय को प्रमंडल बनाने का प्रस्ताव प्रमंडलीय कार्यालय की ओर से नहीं आया है. प्रस्ताव आने पर सचिवों की कमेटी उस पर विचार करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है