संवाददाता, पटना : थाना पहुंचने वाले आम लोग अब पुलिस के व्यवहार और कार्य का फीडबैक क्यूआर कोड के जरिये दे सकेंगे. शुक्रवार को इसकी शुरुआत कोतवाली थाने से की गयी, जहां सेंट्रल एसपी चंद्रप्रकाश, ग्रामीण एसपी रोशन कुमार, पश्चिमी एसपी अभिनव धीमन, पूर्वी एसपी भारत सोनी के साथ सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्यूआर कोड के इस्तेमाल का डेमो दिया. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी यह एंड्रॉयड मोबाइल यूजर के लिए डेवलप किया गया है. बाद में फीचर फोन व अन्य तकनीकों के इस्तेमाल में भी लाया जायेगा. इस क्यूआर कोड का डेवलप चारों एसपी व एएसपी सदर ने मिलकर किया है और इसकी मॉनीटरिंग सीधे एसएसपी कार्यालय से की जायेगी. सेंट्रल एसपी ने बताया कि इस क्यू्आर कोड के जरिये पुलिस के कार्य में पारदर्शिता आयेगी. यह क्यूआर कोड थाने की हर जगह, जैसे ओडी ऑफिसर, गेट, महिला डेस्क, सरिस्ता के अलावा गश्ती गाड़ियों में भी चिपकाया जायेगा.
पहली बार फटकार के साथ दिशा-निर्देश, दूसरी बार में कार्रवाई तय :
सेंट्रल एसपी ने बताया कि पटना के सभी थानों के एक महीने की फीडबैक की समीक्षा की जायेगी. मासिक समीक्षा बैठक में फीडबैक के आधार पर थानेदारों से सवाल-जवाब भी किया जायेगा.अगर किसी थाने का फीडबैक पहले महीने खराब आया, तो फटकार के साथ दिशा-निर्देश देते हुए व्यवहार व कार्य सुधारने के लिए कहा जायेगा. अगर दूसरी बार फिर उसी थाने का फीडबैक खराब आया और लगातार पीड़ित द्वारा पुलिस के व्यवहार व कार्य की शिकायत मिली, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.अगले फेज में ऑनलाइन प्राप्ति देने की तैयारी :
अगले फेज में पीड़ितों को ऑनलाइन प्राप्ति देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. अगर कोई पीड़ित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हैं और उन्हें रिसीविंग नहीं मिली है, तो आगे उन्हें ऑनलाइन प्राप्ति दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है