APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2024: आज मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई जा रहा है. डॉ कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति थे. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ और 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग में उन्होंने अंतिम सांस ली. आपको बता दें शिलांग में व्याख्यान देते वक्त उनकी हृदय गति रुक गई और उनका देहांत हो गया था.
अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन क्यों कहा जाता है
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम “मिसाइल मैन” के नाम से भी जाना जाता है. यह नाम रखने के पीछे कारण था इनका न्यूक्लियर हथियारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान. डॉ कलाम ने बैलिस्टिक मिसाइल और लांच व्हीकल टेक्नोलॉजी के भारत में परीक्षण कर कामयाबी हासिल की थी. इसलिए उन्हें मिसाइल मैन भी कहते हैं.
अब्दुल कलाम के कोट्स
शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं. अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम क्या था ?
बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था.
अब्दुल कलाम कौन सी मिसाइल बनाई थी?
अब्दुल कलाम ने अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के सफल विकास में मुख्य भूमिका निभाई थी.
भारत की पहली मिसाइल का क्या नाम है?
भारत की पहली मिसाइल का नाम “पृथ्वी” है.