15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET UG Result 2024: आज जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का परिणाम

NTA द्वारा आज CUET UG परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है, ऐसे में देखें परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट.

CUET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए आज सीयूईटी यूजी का परिणाम जारी कर सकती है. बीते दिनों एनटीए ने इस परीक्षा का फाइनल आंसर किया था और अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज इस परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है. बता दें, कि इस साल 13 लाख से भी अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं और सभी को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. सबसे मुख्य बात ये है कि दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहबाद विश्वविद्यालय समेत देश के टॉप संस्थानों और 260 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में छात्रों को इसी परीक्षा के द्वारा प्रवेश मिलेगी.

पहले इस दिन आने वाला था परिणाम

सीयूईटी यूजी का परिणाम पहले 30 जून को जारी होने वाला था लेकिन किसी कारण वर्ष इसमें विलंब हो गया, होती देरी के कारण कई अन्य निजी यूनिवर्सिटी ने अपने एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी और कई छात्रों ने इस डर से कि उनका एडमिशन रह न जाए, इस वजह से अन्य निजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया क्योंकि सीयूईटी यूजी के परिणाम कब तक आयेंगे इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं थी.

Also Read: SWIGGY में सेल्स मैनेजर की पोस्ट के लिए भर्ती, देखें डिटेल्स में

CUET UG में कैसे होती है मार्किंग?

सीयूईटी यूजी की परीक्षा में सभी सही जवाबों के लिए पांच अंक मिलते हैं, वहीं हर गलत उत्तर के लिए एक अंक माइनस होता है, अगर आप किसी प्रश्न को छोड़ देते हैं तो उसके लिए कोई अंक माइनस नहीं होता, बता दें यह परीक्षा पूर्ण रूप से मल्टीपल चॉइस वाली होती है.

कितने छात्रों ने इस बार CUET UG के लिए किया है आवेदन?

इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 48 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें कि 7 लाख 17 हजार उम्मीदवार छात्र हैं और 6 लाख 30 हजार से अधिक छात्राएं हैं. बता दें कि इस साल इस परीक्षा में ट्रांसजेंडर वर्ग के 7 उम्मीदवार भी शामिल हुए हैं.

Career Trending Videos:

Also Read: UP Police Constable Re-Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तिथि जारी, एडमिट कार्ड जल्द

Also Read: Sarkari Naukri : कर्मचारी चयन आयोग में स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें