21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Travel Tips: बारिश के मौसम में सोलो ट्रिप का है प्लान, तो ध्यान में रखें ये जरूरी ट्रैवल टिप्स

Travel Tips: बारिश के मौसम में घूमना हर किसी को पसंद होता है. आजकल लोग अकेले ट्रैवल करना भी पसंद करते हैं. ऐसे में सोलो ट्रिप के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. आइए बताते हैं आपको सोलो ट्रिप से जुड़ी कुछ खास ट्रैवल टिप्स.

Travel Tips: हर किसी को माॅनसून के सुहाने मौसम में घूमना-फिरना पसंद होता है. हाल के दिनों में सोलो ट्रैवलिंग का प्रचलन भी काफी बढ़ा है. अकसर लोगों को अकेले घूमने जाते देखा जा सकता है. जब किसी को समय मिलता है वह अपने पसंदीदा जगह घूमने चले जाते हैं. आज के समय में लोगों को नई-नई जगहों पर घूमना और एक्सप्लोर करना काफी अच्छा लगता है. कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें माॅनसून के दौरान घूमना ज्यादा पसंद होता है. ऐसे लोगों के लिए आवश्यक है कि जब वह अपनी यात्रा प्लान करें, तो कुछ जरूरी बातें अपने ध्यान में रखें. अगर आप भी बारिश के मौसम में अकेले ट्रैवल करने जा रहे हैं तो जरूर अपनाएं ये ट्रैवल टिप्स:

मॉनसून किट जरूर पैक करें

बारिश के मौसम में ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए जरूरी है कि वो अपना सामान वाटरप्रूफ बैग में पैक करें. सोलो ट्रिप के लिए जरूरी है कि आप केवल जरूरत का सामान ही पैक करें.

बारिश में ट्रिप पर जाने से पहले जरूरी है कि आप मानसून किट जरूर पैक करें जिसमें – वाटरप्रूफ जूते, मौसम के मुताबिक कुछ कपड़े, कैम्पिंग टेंट, जरूरी दवाएं और रेनकोट रखें. इसके अलावा पावर बैंक, वॉटरप्रूफ मोबाइल कवर और कुछ फास्ट फूड भी आप पैक कर सकते हैं.

Also Read: Travel Tips: सिक्किम रोड ट्रिप पर है जाने की तैयारी, जरूर रखें अपने साथ यह जरूरी चीज

अपने मोबाइल में इमरजेंसी नंबर सेव रखें

सोलो ट्रिप पर जाने से पहले जरूरी है कि आप अपने मोबाइल फोन में कुछ इमरजेंसी नंबर सेव कर लें. अगर आपने पहाड़ों पर अकेले जाने का प्लान बनाया है तो आपको खास कर इमरजेंसी नंबर अपने पास रखना चाहिए.

इमरजेंसी नंबर में आप अपने परिवार वालों, दोस्तों या किसी करीबी का नंबर सेव कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्थानीय प्रशासन और टूर गाइड का भी नंबर रख सकते हैं.

घूमने के लिए सही जगह चुनें

अगर आपने माॅनसून में सोलो ट्रिप का प्लान बनाया है तो जरूरी है कि आप घूमने की जगह का चुनाव सोच समझकर करें. ऐसे इसलिए क्योंकि माॅनसून में कई जगहों पर बारिश के कारण जाने की मनाही होती है.

माॅनसून में सोलो ट्रिप के लिए आपको कोशिश करनी चाहिए की किसी ऐतिहासिक या कम बारिश वाली जगह पर घूमने जाएं. इससे आप बिना किसी दिक्कत के अपने सोलो ट्रिप का लुत्फ उठा सकते हैं.

अकेले सफर की बात किसी से साझा न करें

सोलो ट्रिप में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है. इसे यादगार बनाने के लिए आवश्यक है कि आप अकेले सफर करने की बात किसी से भी साझा ना करें. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके अकेले घूमने की बात जानकर बाहरी लोग आपका फायदा उठा सकते हैं.

होटल बुकिंग में ध्यान दें

सोलो ट्रिप के दौरान आपको होटल बुकिंग में भी ध्यान देना पड़ेगा. होटल बुक करने से पहले आपको अच्छी तरह से जांच-परख करनी होगी. अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं तो रात के वक्त होटल से बाहर निकलने से बचना होगा. इस तरह आप अपनी सोलो ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

Also Read: Travel Tips: शिमला में शौपिंग के लिए ये जगहें है पूरे देश में मशहूर

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें