Kolkata Metro : कोलकाता देश का पहला मेट्रो शहर है. लेकिन पिछले कुछ सालों में कर्मचारियों की कमी के कारण शहर के मेट्रो रूट दम तोड़ रहे हैं.इस बार मेट्रो सीधे कर्मचारियों की कटौती की राह पर चलने जा रही है क्योंकि, रेलवे ने 1 अगस्त से शहर की दो मेट्रो लाइनों की तीन स्टेशनों के टिकट काउंटरों को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है. जोका-माझेरहाट रूट के साखेरबाजार और तारातल्ला जो कि पर्पल लाइन में है व कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी) कॉरिडोर पर कवि सुकांत स्टेशन जो किं ओरेंज लाइन में है, इन स्टेशनों पर टिकट काउंटर अगले गुरुवार से स्थायी रूप से बंद होने जा कर रहे हैं.
बिना बुकिंग काउंटर वाला ये स्टेशन कैसा
कोलकाता मेट्रो के सूत्रों के मुताबिक, इस नियम के लागू होने के बाद इन स्टेशनों पर टोकन, नए स्मार्ट कार्ड की बिक्री, स्मार्ट कार्ड रिचार्जिंग के लिए कोई बुकिंग काउंटर नहीं खुलेगा. कोई कार्यकर्ता नहीं होगा. तो यात्री टिकट कैसे खरीद सकते हैं ? इसकी व्यवस्था मेट्रो ने की है. मेट्रोरेल द्वारा स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीन (ASCRM) लगाई गई़ है. यात्रियों को इन मशीनों की मदद से टोकन, स्मार्ट कार्ड, पेपर क्यूआर कोड-आधारित टिकट खरीदना होगा.इन मशीनों की मदद से यात्री स्मार्ट कार्ड भी रिचार्ज कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर यात्री यूपीआई के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. इन तीनों स्टेशनों पर मशीनें लगाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है.
क्यों बंद किये जा रहे हैं इन तीन स्टेशनों के बुकिंग काउंटर
मेट्रोरेल के अनुसार, तारातला स्टेशन पर हर रोज लगभग 70 यात्री ही आते है. जोका-माझेरहाट रूट में प्रतिदिन औसतन 220 यात्री हर रोज मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल करते है. साखेरबाजार में यह संख्या सिर्फ 55 लोगों की है. ऐसे में मेट्राे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर को बंद करने का निर्णय लिया गया है. मेट्रो की ओर से यह भी बताया गया है कि मेट्रो रेलवे अधिकारी अगले 6 महीने तक स्थिति पर नजर रखेंगे और यात्रियों के फीडबैक का विश्लेषण कर स्थिति की समीक्षा कर अगला जरूरी कदम उठाया जाएगा.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल, सीएम ने कहा भाजपा नेता बंगाल को..