21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: इस कैनेडियन सिंगर ने किया 4 साल बाद वापसी, गाया 75 साल पुराना गाना

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें 329 खेलों के लिए कुल 10,500 एथलीट्स ने भाग लिया है. पेरिस ओलंपिक की उद्घाटन समारोह में कई सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस दी, जिनमें सेलेन डियोन का नाम भी शामिल है. सेलेन ने यहां 75 साल पुराना गाना गाया और पेरिस ओलंपिक में परफॉर्म करने की अपनी खुशी का भी इज़हार किया.

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है. उद्घाटन समारोह की शाम फ्रांस की रोमांटिक सिटी में आयोजित की गई, जहाँ कई सितारे शामिल हुए. इस बार के ओलंपिक्स में मशहूर सिंगर लेडी गागा ने अपनी परफॉर्मेंस के साथ डेब्यू किया. इसके अलावा, सभी का ध्यान खींचने वाली एक और शख्सियत थीं लेजेंड्री सिंगर सेलीन डियोन (Celine Dion).

गाया पैट्रियोटिक म्यूजिक

सेलीन डियोन ने पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एफिल टावर की बालकनी से फ्रेंच सॉन्ग ह्यमन ए ल’अमोर (Hymne À L’Amour) गाया. इस गाने के माध्यम से उन्होंने न केवल एडिथ पियाफ को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि उन लोगों को भी सम्मानित किया जिन्होंने बटाक्लान आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाई थी. सेलीन ने इस टाइमलेस मास्टरपीस को उसी भावनाओं के साथ गाया, जैसे 75 साल पहले इसे रिकॉर्ड किया गया था. उनकी परफॉर्मेंस खास बन जाती है क्योंकि उन्होंने एक गंभीर बीमारी से जूझने के बाद वापसी की है.

ये बिमारी से है परेशान

2022 में सेलीन डियोन ने घोषणा की थी कि वह स्टिफ पर्सन सिंड्रोम (Stiff Person Syndrome) नामक एक रेयर बीमारी से ग्रस्त हैं. इसके बाद से उन्होंने कोई नया गाना रिकॉर्ड नहीं किया था. पेरिस ओलंपिक में उनकी परफॉर्मेंस उनके स्टेज पर कमबैक को दर्शाती है. इस इवेंट में 3,500 एक्टर्स, डांसर्स, और म्यूज़िकल परफॉर्मर्स के बीच सेलीन ने अपनी प्रस्तुति दी. इससे पहले, सेलीन ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भी प्रदर्शन किया था.

बहुत खुश है सेलीन

पेरिस ओलंपिक में परफॉर्म करके सेलीन डियोन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस शानदार शाम की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आज रात पेरिस ओलंपिक की उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करके मुझे गर्व महसूस हो रहा है. अपनी पसंदीदा सिटी में वापस आकर भी मैं बेहद खुश हूँ. सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि मैं उन अद्भुत एथलीट्स के लिए खुश हूँ जिनकी कहानियाँ त्याग, हिम्मत न हारना और दर्द से भरी हैं. आपको गर्व होना चाहिए कि आपने बेस्ट बनने के लिए कितनी मेहनत की है. अपना फोकस बनाए रखें और आगे बढ़ते रहें.”

सेलीन के अलावा सिंगर स्नूप डॉग (Snoop Dogg) ने भी परफॉर्म किया. वह अमेरिका की तरफ से बतौर टॉर्चबेयरर पहुंचे थे.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Joker Folie a Deux Trailer: जोकर के साथ हार्ले का पागलपन, इस बार ट्रबल होगा डबल

Also Read- The Boys Season 5: आपका पसंदीदा शो कब करेगा धमाल, जानिए बड़ा सरप्राइज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें