11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: चार दिन से लापता युवक का पानी से भरे गड्ढे में मिला शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस…

Bihar Crime News: पटना में बाईपास थाने की पुलिस द्वारा चार दिन से लापता एक युवक का शव घर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया है. यह मामला हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है.

Bihar Crime News: पटना में बाईपास थाने की पुलिस द्वारा चार दिन से लापता एक युवक का शव घर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया है. यह मामला हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक का शव झाड़ी में फेंक कर साक्ष्य छुपाने के लिए ऊपर से नमक डाला गया है.

परिजनों ने बाईपास थाने की पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा का कहना है कि मृतक युवक की पहचान बाहरी बेगमपुर निवासी जसवीर पासवान के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर गहनता से जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: राजद नेता वेद प्रकाश के मार्केट में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत दो घायल, पुलिस मामले की कर रही जांच…

आवेदन के बाद भी थाना द्वारा नहीं दिया गया रिसीविंग टोकन

बाहरी बेगमपुर निवासी नौवीं का छात्र जसवीर पासवान बुधवार की शाम श्राद्घ के दशकर्म में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था. इसके बाद से उसका कोई आता पता नहीं था. परिवार के लोग काफी खोजबीन किए. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला.

इसके बाद परिजनों द्वारा बाईपास थाने में जाकर आवेदन दिया गया. पुलिस आवेदन लेने से टाल मटोल कर रही थी. पुलिस का कहना था कि पहले आपलोग युवक को खोजिए. परिवार के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि शुक्रवार को भी वे थाना गए लेकिन उनलोगों कोई रिसीविंग टोकन नहीं दिया गया.

शनिवार को सुबह से वे लोग थाना का चक्कर लगा रहे थे. इसी बीच सूचना मिली कि घर से 300 मीटर की दूरी पर मंडई अखाड़ा के नजदीक पानी भरे गड्ढे में झाड़ी के पास एक युवक का शव पड़ा है. शव की पहचान जसवीर पासवान के रूप में परिवार के लोगों ने की है.

क्या बोले डीएसपी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी. परिवार के आरोप की जांच की जा रही है.

झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें