19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saptahik Rashifal 28 July To 3 August 2024: कुछ ऐसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह, यहां ज्योतिषाचार्य से जानें साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 28 July To 3 August 2024: आने वाला सप्ताह वैसे तो सारी राशियों के लिए सामान्य रहेगा, पर कुछ राशियों पर कृपा बरसेगी और कुछ को सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से मेष से लेकर मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 28 July To 3 August 2024: आने वाले सप्ताह के आरंभ में चन्द्रमा मेष राशि में,सूर्य,शुक्र कर्क राशि में,गुरू,मंगल वृषभ राशि में,बुध सिंह राशि में,शनि कुंभ राशि में,राहु मीन राशि में,केतु कन्या राशि में है.31 जुलाई को मध्याह्न 2.40 पर शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. यहां जानें ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से साप्ताहिक राशिफल

मेष

करियर-इस सप्ताह अगर आप अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाते हैं तो आपको कैरियर में विशेष सफलता मिलने की संभावना.जॉब में बॉस से तनाव हो सकता हैं.सरकारी नौकरी में हैं तो प्रमोशन होने में कुछ उलझनों का सामना होगा.खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा.विद्यार्थियों के परीक्षा में सफलता मिलेगी.बिजनेस में इंनवेस्ट सोच-समझकर करें.

Sawan 2024: जानिए सावन में शिवलिंग पर क्यों चढ़ाई जाती हैं ये 6 शुद्ध चीजे

पर्सनल लाइफ-पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा रहेगा.इस समय आपको पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा.और एक दूसरे को समझने में पहले से अधिक आसानी होगी.

फैमिली लाइफ— फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.बुजुर्गो,रिश्तेदारों तथा माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.नये वाहन या नये फ्लैट खरीदने का विचार अभी कुछ दिन स्थगित रखें.फैमिली में शुभ मांगलिक कार्य का रूपरेखा बनेगी.

शुभ दिन-रविवार,बृहस्पतिवार

शुभ रंग-पिंक,गोल्डेन

शुभ तारीख-28,30

वृष

करियर—इस सप्ताह कैरियर में परेशानी तथा विविध उलझनों का सामना होगा.जॉब में सीनियर्स की सपोर्ट नहीं मिलेगा,अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है.कुछ व्यावसायिक परेशानी बढ़ेगी.लेन-देन में विवाद उत्पन्न हो जाने से मित्रों या साझेदारों से विरोध होगा.छात्रों के लिए समय सक्षम सफलता दिलाने वाला रहेगा.

पर्सनल-लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है.आपसी सद्भाव विश्वास में कमी होगी.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.

फैमिली-लाइफ—इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-दुःख की समानता रहेगी.आपकी अपनी बुद्धि-चतुरता से लम्बे समय से चले आ रहे प्रोपर्टी संबंधी कूटनीतिक चालों से जरूर राहत मिलेगी.घरेलू आवश्यकता पर खर्च अधिक होगा.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार

शुभ रंग-सफेद,गुलाबी

शुभ तारीख-29,2

मिथुन

करियर-इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में अनेक कामों में परेशानी का सामना होगा.स्वार्थीजनों से टकराव,कर्मक्षेत्र में प्रतिद्वन्दिता की वृद्धि होगी.सर्विस में प्रमोशन होने में कुछ बिलंब होने की संभावना.ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी.कैरियर और नौकरी को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे व उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रयासरत भी रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेमीजनों के लिए समय अच्छा नहीं है.अपने पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव हो सकता है.विविध उलझनों का सामना होगा.नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने के लिए समय अनुकूल नहीं है.अविवाहित हैं तो विवाह होने का प्रस्ताव आ सकता है.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में दैनिक कार्य अव्यवस्थित रहेगा.किसी अप्रिय घटना की आशंका.आलस्य प्रमाद से बचना आवश्यक है.घर-गृहस्थी का संचालन करने में कठिनाई महसूस करेंगे.पत्नी ओर संतान से कलह,मानसिक अशांति,अनावस्यक उलझनों से परेशानी होगी.किसी परिजन का स्वास्थ्य चितां का विषय हो सकता है.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार

शुभ रंग-सीमेन्ट रंग,हरा

शुभ तारीख-30,3

कर्क

करियर-इस सप्ताह नौकरी-पेशावाले जातकों की सेवा शर्तों में सुधार होगा.विद्यार्थियों के कैरियर के लिए समय उत्साहवर्धक रहेगा.परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.उत्साह,उमंग में वृद्धि होगी.आपको नई नौकरी का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर मौका आपको प्राप्त होगा.नवीन उद्योग की योजनाएँ सफल होगी.

पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है.आप अपने प्रेम पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे.नवविवाहित हैं यह समय आपके लिए बहुत रोमांटिक रहेगा. मानसिक और शारीरिक रूप से आप स्वस्थ्य रहेंगे.वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ बहुत ही शुभ और फलदायी रहेगा.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा,किसी सामाजिक या धार्मिक समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा.पिता के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है.पारिवारिक महत्वपूर्णकार्य पूरा होगा.

शुभ दिन-मंगलवार,गुरूवार

शुभ रंग-दुधिया सफेद,हल्का पीला

शुभ तारीख-29,1

सिंह

करियर—इस सप्ताह आपके महत्वकांक्षा पूरी होगी.पूर्व में की गई मेहनत इन दिनों रंग लाएगी.कैरियर में किसी बढे परिवर्तन की संभावना है.विद्यार्थियों के परीक्षा पेपर संतोषजनक होगा.बिजनेस में नयी कार्य की योजना सफल होगी.सामाजिक मान-सम्मान व कीर्ति की प्राप्ति होगी.उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सफलता मिलेगी.

पर्सनल लाइफ—इस समय लवलाइफ में सफलता मिलेगी.अपने लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ता अच्छा रहेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना.अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलने की संभावना.

फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने आप समर्थ होंगे.फैमिली के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे.घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा.स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग से कार्य होगा.एवं प्रसन्नता बढ़ेगी.

शुभ दिन-रविवार,मंगलवार

शुभ रंग-सिन्दुरी,बादामी

शुभ तारीख-27,29

कन्या

करियर-इस सप्ताह आपको करियर में आगे बढ़ने नये लक्ष्य तय करने में सुनहरा मौका मिल सकता है.बिजनेस में आमदनी अच्छी होगी. जॉब में प्रजेक्ट पूरा करके देने का ये सही समय है,आपकी कार्य प्रणाली की सीनियर्स प्रशंसा करेगें.बॉस का सहयोग से प्रमोशन होने का योग है.बेरोजगारों को रोजगार संबंधी अच्छे समाचार मिलेंगे.

पर्सनल लाइफ-रोमांस के लिए समय अनुकूल है.पार्टनर के रिश्ता मधुर होगा.पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा.प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बँध सकता है.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण.सामाजिक उत्सव में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा.उपहार-सम्मान की प्राप्ति होगी.गृह-भूमि-वाहन सुख,आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.सेहत अच्छा रहेगा.

शुभ दिन-शुक्रवार,शनिवार

शुभ रंग-सफेद,नीला

शुभ तारीख-2,3

तुला

करियर-इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे.ऑफिस तथा कर्मक्षेत्र का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा.आप अपने काम में बहुत ज्यादा क्रिएटिव रहेंगे.कुछ लोगों को नई नौकरी मिल सकता है.कम्प्यूटर इंजीनियरिगं,तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं के कैरियर में अच्छी सफलता मिलने की योग है.

पर्सनल लाइफ- रोमांस के लिए समय बेहतरिन है.आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.अविवाहितों विवाह होने का संयोग बनेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ के जिम्मेदारियों को निभाने समर्थ होंगे.बड़े-बुजुर्ग का प्यार व सहयोग से पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.स्वजन-मित्रों-रिश्तेदारों से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.मौसमी बीमारियों से परेशानी होगी.अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

शुभ दिन-बृहस्पतिवार,शनिवार

शुभ रंग-सुनहरा,आसमानी

शुभ तारीख-1,3

वृश्चिक

करियर— करियर को लेकर युवा वर्ग परेशान रह सकते हैं.रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में कोई भी जोखिम न उठाएं.समय की चाल उल्टी चल सकती है.मानसिक रूप से परेशान रहेंगे.कोई आन्तरिक रूप से मन-मस्तिष्क को ठेस पहुंचाएगा.लोग आपकी भलाई का गलत लाभ उठाएंगे.विद्यार्थी का पढ़ाई से मन उचटेगा.समय का बर्बादी न करें

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है.रोमांस में प्रेमी-प्रेमिका में झगड़ा हो सकता है.आपका सगाई-संबंध खटाई में पड़ सकता है.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगी.

फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में गृहक्लेश,वाद-विवादों व लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें.संतान से भी किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है.शत्रु वर्ग कोई गुप्त षड़यंत्र रचाएंगे.आप धार्मिक क्रियाकलापों जैसे मन्दिर या देवस्थान जाना,व्रत-उपवास,पूजा-पाठ आदि में व्यस्त रह सकते है.मानसिक शांति मिलेगी.परिस्थिति में सुधार होगा.

शुभ दिन-सोमवार,शुक्रवार

शुभ रंग-जामुनिया,सफेद

शुभ तारीख-28,2

धनु

करियर-इस सप्ताह सफलता आपके कदम चूमेगी.क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के कैरियर में विशेष उन्नति होगी.इस समय अगर आप अपना नेटवर्किग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.प्रोफेशनल के लिए कोइ सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे.जिसमे सफलता अवश्य मिलेगी.

पर्सनल लाइफ—इस सप्ताह आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाँए होगी.जिससे आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा.प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें.अविवाहित हैं तो विवाह होने की संभावना.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उत्साह बर्धक रहेगा.पिछले कई दिनों से चली आ रही फैमिली लाइफ के समस्या का आप आसानी से हल कर लेगें.घर में कोई पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है जिसमें स्वजन-कुटुम्बों के सहयोग मिलेगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृर्द्धि होगी.

शुभ दिन-मंगलवार,गुरूवार

शुभ रंग-गुलाबी,चन्दन जैसा रंग

शुभ तारीख-29,1

मकर

करियर—इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होंगे.कुछ ऐसे प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजरआएंगी.जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है.स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है.परीक्षा के परिणाम अच्छे होंगे.मनोनुकूल कॉलेज में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा.

पर्सनल लाइफ- आप अपने पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा.आप अपने पार्टनर को महसूस कराने में सक्षम होंगे कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं.अविवाहितों को विवाह होने की संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा.संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

शुभ दिन-सोमवार,बृहस्पतिवार

शुभ रंग-दुधिया,नारंगी

शुभ तारीख-28,3

कुंभ

करियर-करियर की दृष्टि से इस सप्ताह संघर्षपूर्ण रहेगा.करियर में आने वाली चुनौतियों का समझदारी से सामना करके आप सफलता पा सकते हैं.जॉब में बॉस आपके काम से कुछ असंतुष्ट होंगे.आपको स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है.प्रोफेशनल को नई सर्विस मिलने की संभावना.इंजीनियरिंग,मैनेजमेन्ट के स्टुडेंट को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

पर्सनल लाइफ—लव लाइफ में सफलता मिलेगी.पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा रहेगा.आप अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.बहुत एंजाय करेंगे.कुछ लोगों का नया प्रेम प्रसंग प्रारंभ हो सकता है.

फैमिली लाइफ- पिछले सप्ताह से चली आ रही फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा.स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.सप्ताह के अंत में हर स्थिति में सुधार होगा.परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.बडे-बुजुर्गो का प्यार व आर्शीवाद मिलेगा.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार

शुभ रंग-सिन्दुरी,तोते जैसा हरा

शुभ तारीख-29,2

मीन

करियर-इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में उन्नति होगी.पहले से सोचा हुआ आपका काम पूरा होगा.जॉब में जिम्मेदारियाँ बढ़ेगी.अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.बिजनेस में जोखिम भरे सौदे न करें.प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से जॉब की संबंध में खुशखबरी मिलने की संभावना.विद्यार्थियों को परीक्षा में रिजल्टस अच्छे होने से प्रसन्नता होगी.

पर्सनल लाइफ—रोमांस के लिए समय अनुकूल है.आप अपने पार्टनर के भावनाओं को समझ पाएंगें.नये प्रेम संबंध के लिए समय ठीक नहीं है.वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ-इस सप्ताह आप पारिवारिक समस्या का समाधान करने तथा अपना जिम्मेदारियां निभाने में समर्थ होंगे.स्वजन-कुटवम्बों आवागमन होगा.नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी.आप अलौकिक जगत् तथा अध्यात्म में गहरी दिलचस्पी लेंगे.सामुदायिक कल्याण की तरफ झुकाव रहेगा बाहरी यात्रा स्थगित रखें.

शुभ दिन-रविवार,बुधवार

शुभ रंग-लाल,हरा

शुभ तारीख-27,30

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें