क्रिकेट के जोश और जुनून में हम अक्सर भूल जाते हैं कि हमारा राष्ट्रीय खेल हॉकी है, जो इस बार के पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का मान और सम्मान बढ़ा सकता है. हालांकि, हिंदी सिनेमा ने समय-समय पर हॉकी पर बनी फिल्मों के माध्यम से हमें हमारे राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूक किया है.
यहां जानते हैं सिनेमा और हॉकी का रिश्ता, जिसमें हम बॉलीवुड में हॉकी के इतिहास पर चर्चा करेंगे.साथ ही बताएंगे इस गेम पर अब तक कितनी फिल्में बनीं और पहली मूवी कौन सी थी.
1) सूरमा
साल 2018 में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पर एक फिल्म बनाई गई, जिसका नाम “सूरमा” था. इस फिल्म में पंजाबी फिल्म कलाकार और गायक दिलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह का किरदार निभाया. “सूरमा” में दिखाया गया है कि कैसे संदीप ने असल जिंदगी में आए तमाम उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद हॉकी के मैदान में वापसी की और देश का मान बढ़ाया. संदीप को हॉकी के खेल का फ्लिकर सिंह कहा जाता है. निर्देशक शाद अली के डायरेक्शन में बनी सूरमा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और अपनी शानदार कहानी से दर्शकों का दिल जीता था.
2) ए1 एक्सप्रेस
हिंदी सिनेमा के अलावा, साउथ सिनेमा भी हॉकी पर फिल्में बनाने में पीछे नहीं रहा है. साल 2021 में, सुदीप किशन स्टारर “ए1 एक्सप्रेस” रिलीज़ हुई, जिसमें हॉकी के खेल के प्रति एक खिलाड़ी के जुनून को बखूबी दर्शाया गया है.
3) चक दे इंडिया
शाह रुख खान स्टारर फिल्म चक दे इंडिया का नाम इस लिस्ट में जरूर शामिल होता है. साल 2007 में निर्देशक शिमित अमिन की इस मूवी ने सिनेमा जगत में स्पोर्ट्स ड्रामा की एक नई मिसाल कायम की. चक दे इंडिया को राष्ट्रीय खेल हॉकी पर बनने वाली पहली मूवी माना जाता है. इसकी स्टोरी 2002 के राष्ट्रीय मंडल खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत से प्रेरित होकर तैयार की गई. शाह रुख की इस मूवी को 55वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मे लोकप्रिय मूवी का खिताब मिला था.
4) गोल्ड
सुपरस्टार अक्षय कुमार की साल 2018 में रिलीज़ हुई “गोल्ड” फिल्म को इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. इस फिल्म में आज़ादी के बाद ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम द्वारा पहले स्वर्ण पदक की जीत की गौरवगाथा को बखूबी दिखाया गया है.
5) हरजीता
निर्देशक विजय कुमार अरोरा के निर्देशन में साल 2018 में फिल्म हरजीता को बड़े पर्दे पर उतारा गया. इस मूवी में गरीबी में पले एक बच्चे की कहानी को दिखाया गया है, जो हॉकी खेलकर अपने देश का गौरव बढ़ाना चाहता है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट पंजाबी फीचर फिल्म का खिताब भी मिला था. अभिनेता एमी विर्क ने हरजीता में लीड रोल प्ले किया है.
Entertainment Trending News
Also Read- Paris Olympics 2024: इस कैनेडियन सिंगर ने किया 4 साल बाद वापसी, गाया 75 साल पुराना गाना
Also Read- ओपनिंग सेरेमनी में लेडी गागा जमाएगी रंग! जानें कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम