ओडिशा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य के अलग-अलग कई जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए आवेदन जारी किया गया है. इस भर्ती के तहत 2500 से भी अधिक रिक्त पदों को भरा जाना है.
ओडिशा में आंगनवाड़ी की भर्ती शुरू
ओडिशा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनवाड़ी में कार्यकर्ताओं की नियूक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है, इस भर्ती के तहत 2500 से भी अधिक पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है, जिसके लिए राज्य के 30 जिलों में भर्ती की जाएगी. जिन जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती कि जानी है, वे हैं बलांगीर, बालासोर, गंजाम, अंगुल, बारगढ़, भद्रक, बाउच, गजपति, गंजाम, जगतसिंहपुर, जाजपुर, झारसुगुड़ा,देवगढ़, संबलपुर, कालाहांडी, केंदुझार, कटक, ढेंकनाल, कंधमाल, सुंदरगढ़, पुरी, सुबरनापुर, रायगड़ा, केंद्रपाड़ा,मयूरभणी, और खोरधा में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
OWCD : पात्रता मापदंड
- इस भर्ती प्रक्रिया में कार्यकर्ता पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- सहायिका के पदों पर आवेदन करने के लिए मैट्रिक पास होना चाहिए.
- आयु सीमा- सामान्य वर्ग के लिए 19 वर्ष से 35 वर्ष की गई है.
- एसईबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी/ एसटी के लिए 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी.
- आंगनवाड़ी हेल्पर की पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 8वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- वे उम्मीदवार जो शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं उन्हें गृह विज्ञान या बाल विज्ञान विषय के साथ डिप्लोमा और ग्रेजुएशन में पास होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
ओडिशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर चयनित हेतु आवेदकों की उनकी योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा. यह पूरी तरह से निष्पक्षिय होगा. चयन प्रकरिया को सुनिश्चित करने के लिए विभाग की ओर से इंटरव्यू भी आयोजित किया जा सकता है.
OWCD : ओडिशा आंगनवाड़ी में कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले OWCD के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
ALSO READ- Online Courses 2024 : ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए घर बैठें करें पढ़ाई , होगी बढ़िया कमाई
ALSO READ- NTPC माइनिंग लिमिटेड कि ओर से मैकेनिकल सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन