पदमा की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने से खुशी : विधायक प्रतिनिधि, पदमा पदमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का उदघाटन विधायक उमाशंकर अकेला ने किया. मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के नहीं पहुंचने के बाद विधायक ने उदघाटन किया. इस अवसर पर सीएस सरयू प्रसाद सिंह, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी डॉ ज्ञानी प्रकाश सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. पांच करोड़ की लागत से 30 बेड का अस्पताल, डाक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के आवास का निर्माण विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा कराया गया है. विधायक ने कहा कि आम लोगों की चार बुनियादी सुविधाएं होती है. इससे पूर्व मैंने बिजली, उच्च शिक्षा के लिए उत्कृष्ट विद्यालय, पेयजल के लिए घर-घर नल से जल की व्यवस्था करा चुका हूं. आज पदमा प्रखंड की जनता को चौथा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए हर्ष महसूस कर रहा हूं. पदमा स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी का दर्जा मैंने 2022 में दिलाया. सीएस को इस केन्द्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दो माह का समय दिया है. सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास, बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना सहित कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. सीएस सरयू प्रसाद सिंह ने कहा कि पदमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराना हम सबों के लिए चुनौती था. कार्यक्रम में पूरे जिले की सहिया ने मंत्री के नाम मांग पत्र विधायक को सौंपा. विधायक ने सभी सहिया को आश्वस्त किया. मांग पर स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर पूरा करने का आग्रह करूंगा. जरूरत पड़ेगी तो सहिया का एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा. इस सामारोह को जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, चौपारण जिप सदस्य रवि शंकर अकेला, प्रमुख वीणा देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय यादव, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल मेहता, विधायक प्रतिनिधि अनील मेहता, मुखिया शांति देवी, चंचला कुमारी, सुनीता देवी, पंसस शारदा देवी, सुशीला देवी, कामेश्वर मेहता, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष गौतम मेहता, बीस सूत्री सदस्य मो नईम जावेद, उपमुखिया अजय मेहता, राजकुमार दास, विजय रविदास, शंभू रविदास, चौपारण प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव, बरही प्रखंड अध्यक्ष मन्नान वारसी, रामफल सिंह, प्रमोद सिंह, नवीन यादव, संजय यादव, बीरबल साहू, बैजू गहलोत सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है