10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस के आने से चिरैया क्षेत्र में काले धंधेबाजों के बीच दहशत

दिल्ली पुलिस के आने से चिरैया क्षेत्र में काले धंधेबाजों के बीच दहशत

चिरैया थाना व दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी गांजा तस्कर के बयान पर चिरैया क्षेत्र के 10 बड़े-बड़े सफेदपोश व नेता के भी नाम की भी आशंका सलखुआ . सलखुआ व चिरैया थाना के चार गांजा तस्कर को दिल्ली में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसे रिमांड पर लेकर चिरैया थाना लाकर उसके बताये ठिकानों पर चिरैया पुलिस के सहयोग से छापाेमारी की. जिससे क्षेत्र के काले धंधे में लिप्त लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. दिल्ली में पकड़े गये तस्कर में सलखुआ के राजन कुमार व चिरैया थाना के कबीरा निवासी सुधो यादव का पुत्र ललित यादव शामिल है. गिरफ्तार गांजा तस्कर के बयान पर चिरैया क्षेत्र के 10 बड़े-बड़े सफेदपोश का भी नाम आ रहा है. जिसे काला धंधा में लिप्त बताया जाता है. दिल्ली सकरपुर थाना से आयी पुलिस पुअनि अनुभव के साथ टीम द्वारा कुछ का नाम बताया गया. जबकि सभी का नाम बताने से पुलिस कतरा रही है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. हालांकि कबीरा गांव के ब्रजेश यादव, गौतम यादव, राजनीति यादव सहित कई बड़े -बड़े नेता के नाम शामिल हैं. जो सिंडीकेट चलाकर नेपाल से गांजा ले जाकर दिल्ली में धंधा करते है. हालांकि सबों की पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द ही सभी सलाखों के अंदर नजर आयेंगे. दिल्ली पुलिस ने कुछ तस्कर के घर नोटिस भी चिपकाया है. थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लाये गये तस्कर की निशानदेही पर छापेमारी जारी है. ………………………………………………………………………………….. शादी का झांसा देकर यौन शोषण का लगाया आरोप सिमरी बख्तियारपुर. बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर पीड़ित युवती ने बख़्तियारपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के ही रहने वाला एक युवक ने दो वर्ष पूर्व उसे पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ. उसके बाद आरोपित युवक उसे सहरसा कोर्ट में शादी करने की बात कह कर गुरुवार को सहरसा ले गया. जहां युवक ने अपने प्रेमिका को एक होटल में जबरन ले जा कर शारीरिक संबंध बनाया. जिसके बाद युवती ने अपने प्रेमी पर शादी करने का दवाब बनाया तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती ने घटना की सारी जानकारी घर पहुंच कर अपनी मां को दी. उसकी मां जब उक्त घटना की बात उसके स्वजनों को कहने गयी तो उसके स्वजनों द्वारा कहा गया कि शादी नहीं करेंगे, तुमको जो करना है कर लो. जिसके बाद युवती की मां ने गांव में ही पंचायत बिठाई. पंचायत में आरोपित लड़के का पिता, भाई, मां सहित अन्य लोग आये और कहा कि शादी नहीं होगी, कुछ पैसा लेकर मामले को खत्म कर दो. जिस पर लड़की और उसके स्वजन नहीं माने. युवती ने आवेदन में कहा है कि उक्त लोगों द्वारा धमकी दी गयी कि अगर शादी करने का दबाव बनाया तो सभी को जान से मार देंगे. इस संबंध थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ……………………………………………………………………. 25 लीटर महुआ शराब के साथ दो शराब तस्कर व वारंटी गिरफ्तार सोनवर्षाराज. बसनही थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 25 लीटर महुआ शराब के साथ दो शराब तस्कर के अलावा एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. इस दौरान बलैठा गांव निवासी दीपक कुमार को 15 लीटर देसी महुआ शराब व काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी गांव निवासी राजेश कुमार को 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा दुर्गापुर गांव निवासी एनबीडब्ल्यू वारंटी संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें