20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Today: उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश, ओडिशा सहित इन राज्यों के लिए आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Weather Today: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में शनिवार को वर्षा से संबंधित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. दिल्ली में शाम को हुई बारिश से उमस से राहत मिली, लेकिन जलभराव और यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई.

Weather Today: ओडिशा में भारी बारिश के बाद हुए एक भीषण भूस्खलन के कारण राज्य के मलकानगिरी जिले के 18 गांवों का संपर्क प्रदेश के अन्य हिस्सों से कट गया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र और इससे सटे उत्तरी ओडिशा के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा में 31 जुलाई तक भारी बारिश जारी रह सकती है. मौसम कार्यालय ने कहा कि रविवार सुबह तक मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, बोलांगीर, नुआपाड़ा, सोनपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, संबलपुर, क्योंझर, अंगुल, देवगढ़ और कालाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (सात से 11 सेमी) हो सकती है. आईएमडी ने रविवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की भी चेतावनी दी है. आईएमडी ने कहा, अगले 24 घंटे (29 जुलाई) के दौरान क्योंझर, मयूरभंज और बालासोर में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 31 जुलाई को क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.

झारखंड में अगले दो-तीन दिन बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड में अगले दो से तीन दिन बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश

महाराष्ट्र के मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश हुई. नवी मुंबई में शनिवार को एक इमारत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दक्षिण आंतरिक और तटीय कर्नाटक और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई. हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई.

दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति

दिल्ली पुलिस ने जलभराव के कारण प्रभावित सड़कों के बारे में अलर्ट जारी किया और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी. कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के कारण अणुव्रत मार्ग पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित हुआ.

उत्तराखंड में बालगंगा और धर्मगंगा नदियां उफान पर

उत्तराखंड के नयी टिहरी में बूढ़ाकेदार क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद एक गांव में भूस्खलन में 42 वर्षीय एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई. धर्मगंगा नदी की तेज धारा में बूढ़ाकेदार में तीन दुकानें बह गईं. इसके अलावा कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए, संपर्क मार्ग टूट गए और बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित हो गई. लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में बालगंगा और धर्मगंगा नदियां उफान पर हैं. भिलंगना के खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा ने बताया कि एहतियात के तौर पर घनसाली क्षेत्र के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

ममता बनर्जी का माइक हुआ बंद?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें