अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी मौत, परिवार में मचा कोहराम नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र की खड़का तेलवा पंचायत के दिवरा वार्ड नंबर 15 से मध्य विद्यालय दिवरा स्कूल पढ़ने गये एक 10 वर्षीय बालक की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक दिवरा वार्ड नंबर 15 निवासी मो. असगर के 10 वर्षीय पुत्र मो. अफजल मध्य विद्यालय दिवरा पढ़ने गया था. जहां लगभग दिन के 12 बजे उसे सिर में दर्द सा होने लगा तो वह अपने घर चले गये. घर जाने के बाद अपनी मां को सिर में दर्द होने की बात कह कर तेल लगाने बोला. जिसके बाद लड़का बेहोश हो गया. मां सहित परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए आनन-फानन में नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक द्वारा बच्चों की स्थिति को देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि किस कारण से बच्चे की मौत हुई है. यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. मृतक के पिता ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर बच्चे की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल पहुंचे व चिकित्सक से मिलकर स्थिति के बारे में जानकारी ली. वहीं मृतक के परिजन को दुख की घड़ी में धैर्य बंधाते हुए जांच कराने व पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया. ताकि घटना के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके. हालांकि मृतक के पिता ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है