10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 बोतल कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

सिकटी. सिकटी पुलिस ने गुप्त सूचना पर खोरागाछ हटिया के एक टेलर दुकान से 21 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खोरागाछ हटिया के पास सिकटी थाना क्षेत्र के सालगुड़ी वार्ड संख्या 06 निवासी नसीम टेलर अपने किराया के दुकान में टेलर दुकान में कोडिनयुक्त कफ सिरप का कारोबारी करता है. सूचना के आलोक में सिकटी सीओ मनीष कुमार चौधरी को मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए खोरागाछ हटिया में नसीम टेलर के दुकान में छापामारी की गयी. जिसमें 21 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद करते हुए नसीम टेलर को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——- आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के धर्मगंज गांव की सुलेना देवी पति पंकज दास ने आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में 04 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मनी दास, जितेन दास, संजय दास, मुन्नी देवी गांव जरिया खाड़ी शामिल हैं. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. ————– अलग-अलग कांडों के पांच आरोपित गिरफ्तार पलासी. पलासी पुलिस ने छापामारी के दौरान अलग-अलग मामलों के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में भेज दिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पलासी थाना कांड संख्या 99 /23 के मो अकमल गांव बरहट, पलासी थाना कांड संख्या 148 /22 के बादल मल्लिक, गांव रौटा, पूर्णियां व कूजरी गांव के मो ताजमूल, मो. आजमूल, मो ताशमूल शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——– सात महिलाओं का हुआ बंध्याकरण कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित परिवार नियोजन पखवारा के तहत शुक्रवार को सात महिलाओं का परिवार नियोजन कराया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि परिवार नियोजन में शामिल लाभार्थियों का हिमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, हाइट, वेट सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांच के बाद परिवार नियोजन कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें