16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1260 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर व वाहन मालिक गिरफ्तार

दोनों तस्करों के विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है

बलुआ बाजार. भीमपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ढाला चौक के समीप 378 लीटर नेपाली देशी सोफिया शराब के साथ एक तस्कर सहित वाहन मालिक को गिरफ्तार किया. वहीं शराब तस्करी में प्रयुक्त होने वाली कार को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्कर भपटियाही थाना क्षेत्र के बागेवा वार्ड नंबर 09 निवासी प्रभु यादव के 26 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार बताया जाता है. जबकि वाहन मालिक किसनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर 04 निवासी दिगल यादव के 22 वर्षीय पुत्र सिकेंद्र यादव है. जानकारी अनुसार भीमपुर पुलिस को शुक्रवार की देर रात एक इंडिगो कार बीआर 39 के 0709 से कुशवाहा चौक के रास्ते भारी मात्रा में शराब ढोए जाने की सूचना मिली. सूचना के उपरांत भीमपुर पुलिस अलग अलग जगहों पर गश्ती वाहन को लगाकर आने जाने वाली हर एक वाहनों की तलाशी शुरू की गयी. इस दौरान क्वार्टर चौक पर संदिग्ध कार की तलाशी ली गई. जहां उक्त इंडिगो कार से 1260 बोतल कुल 378 लीटर शराब बरामद किया गया. इसके बाद शराब तस्कर और वाहन चालक सह मालिक दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 378 लीटर नेपाली सोफिया शराब को बरामद किया गया है. साथ ही कारोबारी और वाहन मालिक को मौके से गिरफ्तार किया गया. इंडिगो कार को भी जब्त किया गया है. दोनों तस्करों के विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें