21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती राज अधिनियम को लेकर प्रशिक्षण जारी

वार्षिक कैलेंडर 2024 -25 निर्गत किया गया है

पूर्णिया. बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी, पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार, पटना के द्वारा ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज के सभी पदाधिकारियों, कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु वार्षिक कैलेंडर 2024 -25 निर्गत किया गया है. जिसमें पंचायती राज से संबंधित विभिन्न विषयों पर वर्ष 2024-25 के मध्य किये जाने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षण का शेड्यूल निर्गत किया गया है. इस क्रम में पंचायती राज अधिनियम 2006 विषय पर जिले के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव, लेखापाल सह आईटी सहायक और सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को बनमनखी प्रखंड के सभी मुखिया, प्रखण्ड कार्यपालक सहायक, पंचायत कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिवों का जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण संपन्न किया गया. वहीं बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी, पंचायती राज के पदाधिकारी एसपीएम जयदेव कुमार सिन्हा द्वारा डीपीआरसी में चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया गया. निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने का निर्देश डीपीआरसी के नोडल दीपक कुमार साह को दिया. प्रशिक्षक के तौर पर डीपीआरसी से पप्पू कुमार शर्मा, अखिलेश साह, दिनकर कुमार, राहुल कुमार, पंकज साह, प्रीतिशा कुमार, फहमुद्दीन अंसारी अंजुम, दीपक कुमार साह ने ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम को प्रतिभागियों ने खूब सराहा. बताते चलें कि पंचायती राज अधिनियम 2006 और इसके संशोधनों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) भवन में आगामी 20 अगस्त तक आयोजित किया जाना है. फोटो – 27 पूर्णिया 29- प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें