29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार की मांग को लेकर रैयतों ने किया धरना प्रदर्शन

रोजगार की मांग करने को लेकर बेरोजगार भू रैयत संघ ने बड़कागांव बारूद प्लांट सड़क में धरना प्रदर्शन और रोड जाम किया.

बड़कागांव.

रोजगार की मांग करने को लेकर बेरोजगार भू रैयत संघ ने बड़कागांव बारूद प्लांट सड़क में धरना प्रदर्शन और रोड जाम किया. अध्यक्षता बड़कागांव पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव ने की. संचालन जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मो इब्राहिम ने किया. वक्ताओं ने कहा कि पकरी बरवाडीह में बारूद स्टोर बिना मुआवजा दिए कंपनी द्वारा बना दिया गया है. ग्रामीणों ने बेरोजगार नवयुवकों को सम्मानजनक मुआवजा देने, स्थायी रोजगार से जोड़ने व बेरोजगार नवयुवकों को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की. इंटक प्रदेश सचिव अंकित राज ने कहा कि जिनकी भी जमीन गई है, उनको रोजगार से जोड़ना निश्चित करें. कंपनी प्रबंधन ने इस मामले पर जमीन के पेपर दस्तावेज ग्रामीणों से मांग की. अंकित राज ने कहा कि लगभग दो-तीन वर्ष से यह मामला लटका हुआ है. कंपनी तत्काल 25 लोगों को रोजगार दे. बाकी दस्तावेजों की जांच कर अन्य रैयतों को रोजगार दिया जाय. वार्ता के बाद कंपनी ने एक अगस्त से सत्यापन कर रोजगार से जोड़ने पर सहमति जतायी. मौके पर कंपनी की ओर से विक्रम बत्रा, अभिनव, रोहन साव, उमेश कुमार, हरि कुमार, गोविंद कुमार, गौतम कुमार, पिंटू कुमार, सुनील कुमार, किनु साव, चुरामनि साव, विकास कुमार साव, राम दुलार साव, अर्जुन साव, पिंटू कुमार, बेनी कुमार, दशरथ साव, विशाल कुमार, रंजन कुमार, कुलेश्वर साव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें