9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरण देवी मंदिर कार्यालय का सदर एसडीओ ने किया उद्घाटन

पौराणिक एवं प्रसिद्ध मंदिर माता पुरण देवी

पूर्णिया. जिले में पौराणिक एवं प्रसिद्ध मंदिर माता पुरण देवी के कार्यालय का उद्घाटन सदर एसडीओ राकेश रमण ने फीता काटकर किया. इस मौके पर कमिटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. माता पुरण देवी मंदिर की नई कमेटी का गठन हाल ही में न्यास समिति द्वारा किया गया है. मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष सदर एसडीओ, उपाध्यक्ष मृगेंद्र कुमार देव तथा सचिव पूनम मिश्रा है. अन्य सदस्यों में डॉ. आलोक कुमार, मनोज सिंह, राजकुमार यादव, विजय शंकर, आतिश सनातनी आदि कई लोग शामिल हैं. कार्यालय उद्घाटन के वक्त सभी सदस्यों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस दौरान माता पुरण देवी न्यास समिति का प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर अध्यक्ष को सम्मानित किया गया. मंदिर में संध्या आरती के बाद सैकड़ो लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मालूम हो कि माता पुरण देवी मंदिर के कैंपस में सामाजिक कार्यों के लिए भी जगह बनाए गये हैं जिनमें भवन, धर्मशाला एवं विश्राम स्थल आदि हैं. विभिन्न प्रकार के सामाजिक अनुष्ठानों के अलावा पूजा और नए वाहनों को लेकर उसका पूजन करवाने दूर दूर से लोग यहां आते हैं. नई कमेटी बनने के बाद मंदिर में निरंतर नए-नए कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. साथ ही मंदिर में आने वाले हर लोगों को अधिक से अधिक सहूलियत मिल सके इसके लिए कूपन काउंटर सहित कार्यालय भी बनाया गया है जहां से मंदिर की व्यवस्था का बेहतरीन ढंग से संचालन किया जाएगा. पारदर्शिता के लिए मंदिर परिसर में लगने वाले विभिन्न कार्यों के धनराशि की बोर्ड लगाई गई है जिसे लोग पढ़ कर उसी हिसाब से अपना काम कर सकेंगे. मंदिर के चारों ओर बिजली और रोशनी की संपूर्ण व्यवस्था की गई है. मंदिर प्रांगण स्थित तालाब की सफाई करवाई गई है और उसमें भी नयी कार्य योजना तैयार की गयी है. सुरक्षा के लिए सीटीवी की निगरानी में अब पूरा मंदिर प्रांगण है. मंदिर में प्रवेश और निकास द्वार बनाये जा रहे हैं. इस उदघाटन कार्यक्रम के मौके पर शहर के अन्य कई वरिष्ठ लोग भी मौजूद थे. जिनमें वीरांगना ग्रुप की पंकजा कुमारी सहित अन्य महिलाएं, डॉ एके. गुप्ता, पूर्व डीएसपी सरोज कुमार, आदित्य केजरीवाल, नंदकिशोर सिंह, नवीन सिंह, पूर्व इंस्पेक्टर परिमल सिंह, पंकज मिश्रा, राकेश कुमार लाल, मिंटू सिंह, अरविंद कुमार झा, प्रमोद कुमार, उज्ज्वल गुप्ता, दीपक झा, रूबी चंद्रवंशी, ब्रजेश भास्कर, राहुल राज, कुंदन मंडल, गौतम सिंह, विजय कुमार इत्यादि मौजूद थे. फोटो – 27 पूर्णिया 13- कार्यालय उदघाटन के मौके पर उपस्थित सदर एसडीओ राकेश रमण व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें